Hemant Soren Sent on ED's Five Day Remand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज यानी शुक्रवार को लगातार दो बार बड़े झटके लगे. प्रवर्तन निदेशायल (ED) द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. वहीं रांची की एक स्पेशल कोर्ट ने हेमंत सोरेन को पांच दिन की ईडी की रिमांड पर भेजा है. अब ईडी की टीम जमीन घोटाले में धनशोधन के मामले में सोरेन से पूछताछ करेगी.
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पांच दिन की हिरासत मिल गई है. उन्हें भूमि घोटाला से संबंधित धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की स्पेशल बेंच ने 48 वर्षीय झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता को झारखंड हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था.
Former Jharkhand CM and JMM executive president Hemant Soren sent to 5-day ED custody.
— ANI (@ANI) February 2, 2024
He was arrested by the Directorate of Enforcement (ED) in a money laundering case related to the alleged land scam on 31st January. pic.twitter.com/SO9FUz1IIv
बता दें कि जांच एजेंसी यानी ईडी की ओर जारी समन को रद्द करने और गिरफ्तारी को अवैध ठहराने की मांग को लेकर हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. बुधवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में सात घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले झारखंड मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.
अपनी गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने झामुमो नेता चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया था, जिन्हें पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में चुना था. चंपई सोरेन ने लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने शपथ दिलाई.