menu-icon
India Daily

जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ, बंद कमरे में ED ने किया सवाल-जवाब

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय ने ने सवाल-जवाब किया. ईडी की टीम शनिवार को रांची पहुंची.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Hemant Soren

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय ने ने सवाल-जवाब किया. ईडी की टीम शनिवार को रांची पहुंची. ईडी अधिकारियों की पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास गहमागहमी बढ़ गई है. पूछताछ के पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खास तौर से सीएम हाउस और ईडी ऑफिस के बाहर. दोनों जगह बैरिकेडिंग की गई है.

 

क्या है मामला?
मामला 4.55 एकड़ जमीन का है. रांची में सेना की जमीन को अवैध तरीके से खरीदे जाने के बाद इस मामले बड़ा खुलासा हुआ. ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था. भानु प्रसाद के घर से कई दस्तावेज मिले जो संदिग्ध थे. इसके साथ ही उसके मोबाइल से भी कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे. दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है.

मिल चुके हैं कई समन

इस मामले में ई़डी ने कई बार पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को समन भेजा, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. ईडी के आठवें समन पर मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 20 जनवरी का समय दिया. हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को होने वाली पूछताछ के मद्देनजर ईडी ने राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा था.