'चुनरी, प्रसाद, भक्ति और राजनीति पर सीख,' वृंदावन के प्रेमानंद बाबा से मिल ये ले आईं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी को एक बार फिर से बीजेपी ने मथुरा से प्रत्याशी बनाया है. हेमा मालिनी शनिवार को संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने उनके आश्रम पहुंची. बीस मिनट तक एकांतिक वार्ता में आध्यात्म और राजनीति पर चर्चा की.

India Daily Live

हेमा मालिनी को एक बार फिर से बीजेपी ने मथुरा से प्रत्याशी बनाया है. हेमा मालिनी शनिवार को संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने उनके आश्रम पहुंची. उन्होंने बीस मिनट तक एकांतिक वार्ता में आध्यात्म पर चर्चा की. प्रेमानंद बाबा ने कहा कि जनता के लिए समय निकालें, उनको निराश न करें.

संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने पहुंचीं हेमा मालिनी सामान्य श्रद्धालुओं की तरह उनके आश्रम पहुंची थीं. भेंट के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी को राधा रानी की प्रसादी चुनरी और प्रसाद भेंट किया. 

 

हेमा मालिनी के साथ उनके कुछ सहयोगी भी थे. पहले हेमा मालिनी ने सार्वजनिक सत्र में सामान्य श्रद्धालुओं के साथ प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. बाद करीब बीस मिनट तक एकांतिक वार्ता में आध्यात्म पर चर्चा की गई. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आप ब्रज मंडल की सेवा कर रही है. जनता को कभी निराश न करें. 

मुलाकात के दौरान संत प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी से कहा कि कृष्ण भक्ति में आपका अनुराग है. जो श्री कृष्ण चरणाश्रय हो जाता है, विजय स्वयं उसका वरण करती है. उन्होंने कहा कि आप जनता के बीच अपनी स्वीकार्यता बढ़ाए, उनके लिए समय निकालें, कभी किसी को निराश नहीं करे. आप पर सदैव श्री राधारानी की कृपा बनी रहेगी.

मथुरा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी  शनिवार की सुबह संत प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची. उनसे मुलाकात करने वालों में विराट कोहली,अनुष्का शर्मा,मोहन भागवत जैसी हस्तियां शामिल हैं. मथुरा से लगातार दो बार सांसद रह चुकी सांसद हेमा मालिनी इस बार फिर चुनावी मैदान में पूरे दम खम के साथ दावेदारी कर रही है.