menu-icon
India Daily

हिमाचल प्रदेश में भीषण तूफान से तबाही, कुल्लू में उखड़ा पेड़, 6 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार शाम एक भीषण तूफान ने तबाही मचा दी. मणिकरण के पास तेज हवाओं के कारण एक विशाल पेड़ उखड़कर सड़क किनारे वाहनों और खाने-पीने की दुकानों पर जा गिरा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Heavy storm wreaks havoc i
Courtesy: x

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार शाम एक भीषण तूफान ने तबाही मचा दी. मणिकरण के पास तेज हवाओं के कारण एक विशाल पेड़ उखड़कर सड़क किनारे वाहनों और खाने-पीने की दुकानों पर जा गिरा.

इस दर्दनाक हादसे में छह से अधिक लोगों की जान चली गई. मृतकों में 3 महिला और 3 पुलिस शामिल हैं.  घटना के बाद राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.

कैसे हुई घटना?

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यह हादसा मणिकरण गुरुद्वारे के ठीक सामने  हुआ है. रविवार शाम को आए तूफान की वजह से सड़क के किनारे खड़ा एक पेड़ अचानक गिर गया, जिससे भूस्खलन भी शुरू हो गया. वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि पहाड़ के पास खाने के स्टॉल और खड़ी गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. पेड़ की टहनियों ने कई कारों को कुचल दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. 

मौसम विभाग ने जताई थी आशंका 

इस हफ्ते की शुरुआत में, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में बिजली और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी.