सर्द हवा के बीच दिल्ली में जमकर बरसे बादल, 11 डिग्री पर गिरा तापमान

Delhi Rain: सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई और सर्दी की लहर जारी रही. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार की सुबह 11.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Delhi Rain: सोमवार को दिल्ली में तापमान में अचानक गिरावट आई, जब कई इलाकों, जैसे कि गीता कॉलोनी, में बारिश के कारण सर्दी और भी बढ़ गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सुबह 5:30 बजे दिल्ली का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

IMD ने दिनभर के लिए अनुमान लगाया है कि न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग ने दिनभर के लिए आम तौर पर बादल वाले आसमान और हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी किया है, जिससे सर्दी बनी रहेगी.

 

तापमान गिरने के साथ ही सर्द हवाएं शहर में चलने लगीं, जिससे कई बेघर लोग रातभर के लिए आश्रय में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए. इस सर्दी से निपटने के लिए, दिल्ली के शेल्टर होम्स में बेड पूरी तरह से भरे हुए थे. यमुनाबाजार के पास कश्मीरी गेट और एम्स के पास के शेल्टर होम्स में सभी बिस्तर भरे हुए थे.

सर्दी से बचाव के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) ने अलग-अलग जगहों पर 235 पैगोडा टेंट लगाए हैं. इन टेंट्स को एएमएस, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर जैसी जगहों पर लगाया गया जिससे बेघर लोग वहां शरण ले सकें. 

दिल्ली में सर्दी और बारिश के इस मौसम में, इन शेल्टर होम्स और आश्रय स्थलों का महत्व और बढ़ गया है, क्योंकि ये ठंड से बचने के लिए एकमात्र सुरक्षित स्थान बन चुके हैं.