अचानक उठा धूल का गुबार, चारों तरफ बिछ गई काली चादर, वीडियो में देखें कैसे थम गई मुंबईवालों की रफ्तार?

मुंबई में शुक्रवार को अचानक आई धूलभरी आंधी ने मुंबईवालों की रफ्तार को थाम दिया. शहर में हर तरफ धूल की चादर नजर आई. तेज हवाओं के साथ धूल के गुबार ने विजिबिलिटी को कम कर दिया.

Imran Khan claims
X

Dust storm in Mumbai today: मुंबई में शुक्रवार दोपहर एक जोरदार धूल भरी आंधी ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवाओं के साथ धूल के गुबार ने विजिबिलिटी को कम कर दिया. अचानक आई आंधी से मुंबईवालों के दैनिक जीवन की रफ़्तार को कम कर दिया है. धुल भरी आंधी से शहर की सड़कों और रेल सेवाओं पर भी गहरा असर डाला. मुंबई की रफ़्तार कहीं जानें लोकल की गति भी कुछ समय के लिए थम गई. 

धूल भरी हवाओं ने मुंबई के यातायात को प्रभावित किया और स्थानीय ट्रेन सेवाओं में भी दिक्कतें आईं. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 3:15 बजे मध्य रेलवे की मुख्य लाइन सेवाएं बाधित हो गई. मुंबई से लगभग 60 किलोमीटर दूर अटगांव स्टेशन के पास कसारा-कल्याण रूट पर तेज हवाओं के कारण एक नालीदार टिन की छत उड़ गई और ओवरहेड तारों पर जा गिरी. इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

मुंबई के निवासियों ने इस धूल भरी आंधी के प्रभाव को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. लोगों ने तूफान के वीडियो पोस्ट किए, जिसमें धूल के बादल और तेज हवाओं का असर साफ देखा जा सकता हैं.

मौसम में बदलाव की उम्मीद

पिछले कुछ दिनों से मुंबई में चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम अस्थिर बना हुआ है. इस सप्ताह की शुरुआत में शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश से तापमान में कमी आ सकती है. जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

India Daily