menu-icon
India Daily

अचानक उठा धूल का गुबार, चारों तरफ बिछ गई काली चादर, वीडियो में देखें कैसे थम गई मुंबईवालों की रफ्तार?

मुंबई में शुक्रवार को अचानक आई धूलभरी आंधी ने मुंबईवालों की रफ्तार को थाम दिया. शहर में हर तरफ धूल की चादर नजर आई. तेज हवाओं के साथ धूल के गुबार ने विजिबिलिटी को कम कर दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
MUMBAI DUST
Courtesy: X

Dust storm in Mumbai today: मुंबई में शुक्रवार दोपहर एक जोरदार धूल भरी आंधी ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवाओं के साथ धूल के गुबार ने विजिबिलिटी को कम कर दिया. अचानक आई आंधी से मुंबईवालों के दैनिक जीवन की रफ़्तार को कम कर दिया है. धुल भरी आंधी से शहर की सड़कों और रेल सेवाओं पर भी गहरा असर डाला. मुंबई की रफ़्तार कहीं जानें लोकल की गति भी कुछ समय के लिए थम गई. 

धूल भरी हवाओं ने मुंबई के यातायात को प्रभावित किया और स्थानीय ट्रेन सेवाओं में भी दिक्कतें आईं. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 3:15 बजे मध्य रेलवे की मुख्य लाइन सेवाएं बाधित हो गई. मुंबई से लगभग 60 किलोमीटर दूर अटगांव स्टेशन के पास कसारा-कल्याण रूट पर तेज हवाओं के कारण एक नालीदार टिन की छत उड़ गई और ओवरहेड तारों पर जा गिरी. इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. 

मौसम विभाग की चेतावनी

IMD ने मुंबई में अगले कुछ घंटों में आंधी-तूफान की आशंका जताई है. मौसम एजेंसी ने अपनी 'नाउकास्ट' चेतावनी में कहा, "अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तूफान, बिजली चमकने और हल्की बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना हैं.'' IMD ने नागरिकों से सावधानी बरतने और घर से बाहर निकलते समय मौसम की स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

मुंबई के निवासियों ने इस धूल भरी आंधी के प्रभाव को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. लोगों ने तूफान के वीडियो पोस्ट किए, जिसमें धूल के बादल और तेज हवाओं का असर साफ देखा जा सकता हैं.

मौसम में बदलाव की उम्मीद

पिछले कुछ दिनों से मुंबई में चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम अस्थिर बना हुआ है. इस सप्ताह की शुरुआत में शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश से तापमान में कमी आ सकती है. जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.