menu-icon
India Daily

हीटवेव के बीच ‘रेमल’ का कहर! ट्रेनें रद्द, उड़ानें टली और 50 डिग्री की गर्मी ले रही जान; जानें मौसम का पूर्वानुमान

Heatwave And Remal Cyclone: एक तरफ देश के बड़े हिस्से में हीटवेव का अलर्ट जारी है. दूसरी तरफ दूसरे हिस्से में ‘रेमल’ साइक्लोन को लेकर अलर्ट जारी है. खराब मौसम के कारण ट्रेनें रद्द हो गई हैं और उड़ानों को टाल दिया गया है.वहीं 50 डिग्री पहुंचा पारा अलग से लोगों की जान पर बन आया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Heatwave And Remal Cyclone
Courtesy: Social Media

Heatwave And Remal Cyclone: शनिवार यानी 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है. इस दौरान देश के कई हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट जारी है. दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और हरियाणा पहले से एक्टिव मोड पर हैं. राजस्थान के फलोदी में पारा 50 डिग्री पहुंच गया है. इस बीच बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात रेमल वर्तमान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.तूफान के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से रविवार दोपहर से ही उड़ान सेवाएं बंद रहेंगी. इसके साथ ही रेलवे ने पहले से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

शनिवार को अधिकतम तापमान 50 और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहा. राजस्थान में हीट वेव के कारण मौतों के मामले भी सामने आए हैं. भारी गर्मी के बीच लोग अब मानसून का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच ‘रेमल’ के कारण शनिवार रात निम्न दबाव के चक्रवाती तूफान बनने की आशंका है. बताया जा रहा है ये रविवार की रात यह जमीन से टकरा सकता है.

हीट वेव का कहर जारी

मई खत्म होते होते गर्मी भी अपने भयंकर स्तर पर है. राजस्थान में इसका भीषण रूप देखने को मिल रहा है. यहां के फलोदी पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे पहले साल 2016 में यहां अधिकतम पारा 51 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं दूसरी ओर  मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में भी अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, अगले 4 से 5 दिन ऐसा ही मौसम बना रह सकता है.

दिखने लगा रेमल का असर

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात 26 मई तक भीषण चक्रवात का रूप ले लेगा. रविवार की रात को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से ये टकराएगा. मौसम विभाग ने 110 से 120 किमी की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई है.कोलकाता में ये 90 किलोमीटर के आसपास तक हो सकती है. इसके कारण उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नादिया, पश्चिमी मेदिनीपुर, पूर्वी बर्दवान में अलर्ट जारी किया गया है.

हवाई उड़ान और रेल सेवा प्रभावित

रेमल चक्रवाती तूफान के कारण कोलकाता हवाई अड्डा 21 घंटे के लिए बंद किया जाएगा. यहां से रविवार दोपहर 12 बजे के बाद सोमवार सुबह 9 बजे तक कोई उड़ान नहीं है. इसके साथ ही पहले से सुरक्षा को देखते हुए रेलवे में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. SDRF और NDRF की टीमें अलर्ट पर हैं.