Heatwave Crisis: 'दोपहर में मत मंगाइए खाना', Zomato ग्राहकों से क्यों कर रहा ऐसी अपील?
हीटवेव के चलते ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने लोगों से स्पेशल रिक्वेस्ट किया है. जोमैटो ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि कृपया दोपहर के व्यस्त समय में ऑर्डर करने से बचें.
देश हीटवेव की चपेट में है. पूरे उत्तर में तेज लू चल रही है. गर्मी के चलते कई लोगों की जान चली गई है. इस बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने लोगों से स्पेशल रिक्वेस्ट किया है. जोमैटो ने आग्रह किया है कि दोपहर में घर से बाहर न निकले और घर पर अपना खाना ऑर्डर करने से बचें. ये रिक्यूस्ट भीषण गर्मी को दखेते हुए किया गया है.
जोमैटो ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि कृपया दोपहर के व्यस्त समय में ऑर्डर करने से बचें, जब तक कि बहुत ज़रूरी न हो. इस अनुरोध पर अब लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने इस कदम की सराहना की, लेकिन दूसरों को यह अनुरोध पसंद नहीं आया.
बता दें कि भारत में गर्मी की वजह से 31 मई तक कई राज्यों में हीट स्ट्रोक से कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई है. इन मौतों में से 23 मतदान कर्मी थे जो लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में लगे हुए थे.