menu-icon
India Daily

Heatwave Crisis: 'दोपहर में मत मंगाइए खाना', Zomato ग्राहकों से क्यों कर रहा ऐसी अपील?

हीटवेव के चलते ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने लोगों से स्पेशल रिक्वेस्ट किया है. जोमैटो ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि कृपया दोपहर के व्यस्त समय में ऑर्डर करने से बचें.

auth-image
Edited By: India Daily Live
zomato
Courtesy: Soacial Media

देश हीटवेव की चपेट में है. पूरे उत्तर में तेज लू चल रही है. गर्मी के चलते कई लोगों की जान चली गई है. इस बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने लोगों से स्पेशल रिक्वेस्ट किया है. जोमैटो ने आग्रह किया है कि दोपहर में घर से बाहर न निकले और घर पर अपना खाना ऑर्डर करने से बचें. ये रिक्यूस्ट भीषण गर्मी को दखेते हुए किया गया है. 

जोमैटो ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि कृपया दोपहर के व्यस्त समय में ऑर्डर करने से बचें, जब तक कि बहुत ज़रूरी न हो. इस अनुरोध पर अब लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने इस कदम की सराहना की, लेकिन दूसरों को यह अनुरोध पसंद नहीं आया.

एक यूजर ने कहा कि 12 से 4 बजे के बीच सेवाएं बंद कर दें. मुनाफ़े से पहले कभी-कभी इंसानियत दिखाना ठीक है. हाँ, हम ऑर्डर नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी आपके द्वारा बंद करना ज़्यादा फ़ायदेमंद होगा. दूसरे ने कहा कि इसके बजाय दोपहर के व्यस्त समय में अपनी सेवाएं बंद क्यों नहीं करते?

एक यूजर ने लिखा क्या यह सच भी है? हालाँकि मैं आपकी चिंता की सराहना करता हूं, लेकिन दोपहर के भोजन के समय के ऑर्डर को रात के खाने के समय तक टाला नहीं जा सकता. अगर ऐसा है, तो ज़ोमैटो को "बेहद ज़रूरी" ऑर्डर और कम ज़रूरी ऑर्डर की पहचान करने की ज़रूरत है. 

एक ने लिखा, वाह, एक फ़ूड डिलीवरी ऐप अपने ग्राहकों से दोपहर में ऑर्डर न करने के लिए कह रहा है, उन लोगों का क्या जो अकेले रहते हैं? अगर आप वाकई डिलीवरी करने वालों की भलाई के बारे में चिंतित हैं, तो उनके प्रोत्साहन बढ़ाएं, आप लोग गोयल के बिलों का भुगतान करने के लिए हर ऑर्डर पर प्लेटफ़ॉर्म शुल्क पहले ही ले रहे हैं. 

बता दें कि भारत में गर्मी की वजह से 31 मई तक कई राज्यों में हीट स्ट्रोक से कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई है. इन मौतों में से 23 मतदान कर्मी थे जो लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में लगे हुए थे.