menu-icon
India Daily

Heatwave Alert: देश के इन राज्यों में भीषण गर्मी की चेतावनी, कौन से राज्य में लू की सबसे ज्यादा मार?

देश के जिन हिस्सों में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. उसमें ओडिशा, झारखंड और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. मार्च के महीने में गर्मी के इस तेवर ने लोगों की हालत खराब कर दी है.

 IMD severe heatwave alert
Courtesy: Social media

मार्च के महीने में ही देश के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. जिन राज्यों में तापमान सामान्य से भी ऊपर चला गया है. उनमें झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र प्रमुख है. इसके अलावा केरल, आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के पार चले जाने के बाद कई हिस्सों में जिम्मेदार एजेंसिया सतर्क हो गई है. उन्होंने इसके संबंध में लोगों को चेतावनी और सुझाव दिए हैं.

झारखंड सबसे ज्यादा प्रभावित

झारखंड की बात करें तो वहां सबसे ज्यादा गर्मी का कहर देखने को मिला है. राज्य के सात जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. शनिवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है जो झारखंड में सबसे अधिक तापमान है. गर्मी का कहर कितना खतरनाक है ये इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां सामान्य से सात डिग्री ज्यादा तापमान था. झारखंड के डाल्टनगंज, बोकारो थर्मल, जमशेदपुर जैसे अन्य इलाकों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर था. राज्य की राजधानी रांची में सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया जो कि 37 डिग्री सेल्सियस था. इसके अलावा गढ़वा, गोड्डा और पाकुड़ भी जबरदस्त गर्मी पड़ रही है.

16 मार्च को लू का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 16 मार्च (सोमवार) के लिए जिन जिलों में झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उसमें  सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद और बोकारो हैं. वहीं राहत की बात है कि 19 मार्च से यहां बारिश और आंधी चल सकती है, जिससे तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. 

 उत्तरी कर्नाटक में गर्मी का कहर 

कर्नाटक के कलबुर्गी के ऐनापुर होबली गांव में तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. कर्नाटक के रायचूर, बीदर, बागलकोट, यादगीर और विजयपुरा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. आईएमडी ने कहा यहां अगले दो तीन में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ जाएगा. इस वजह से राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी दी जाती है.

पश्चिम बंगाल में भी पड़ रही भीषण गर्मी

पश्चिम बंगाल में पश्चिमी जिलों में से पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, पश्चिम बर्धमान और बीरभूम में भीषण गर्मी पड़ रही है. आईएमडी का अनुमान है कि यहां 18 मार्च तक गर्मी का कहर रहेगा. 20 मार्च के बाद यहां लोगों को झुलसती गर्मी से राहत मिल सकती है. गुरवार से इन इलाकों में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

ओडिशा में लू का कहर

ओडिशा के झारसुगुड़ा  में शुक्रवार को 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने ओडिशा के संबलपुर और मयूरभंज सहित कई जिलों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है. वहीं महाराष्ट्र में लगातार गर्मी बढ़ रही है. यहां के विदर्भ क्षेत्र में कई दिनों से लू चल रही है. यहां तो फरवरी की शुरुआत से खतरनाक गर्मी पड़ रही है. शनिवार को चंद्रपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो इसे भारत के सबसे गर्म जगहों में से एक था. यहां के ब्रम्हपुरी, सोलापुर और वर्धा जैसे अन्य क्षेत्रों में भी तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. यहां राहत की कोई उम्मीद फिलहाल नहीं है. आने वाले दिनों में यहां गर्मी और बढ़ सकती है.