Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

NEET UG की काउंसलिंग टली या नहीं हेल्थ मिनिस्ट्री ने दे दिया सही जवाब, इन खबरों को बताया गलत

ऑल इंडिया रेडियो ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया कि नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग टलने वाली खबरें गलत हैं. काउंसलिंग टली नहीं है. अभी तक काउंसलिंग की डेट भी नहीं आई है. वहीं, सुबह खबरें चली थी कि नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गई है. नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर परीक्षा को रद्द न करने को कहा है.

Social Media
India Daily Live

NEET UG Counselling 2024: आज सुबह ऐसी खबरें चली कि नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लेकिन अब इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सही जवाब दे दिया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ये सभी खबरें गलत है. नीट यूजी की काउंसलिंग नहीं टली है. यहां तक कि मिनिस्ट्री ने भी कहा कि अभी तक काउंसलिंग की डेट भी अनाउंस नहीं की गई है.    

नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीग समेत कई प्रकार के अनियमितताओं के आरोप लगे थे. इस मामले ने पूरे देश में व्यापक आक्रोश और विरोध प्रदर्शन हुआ था. अभी इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.    

न डेट आई न काउंसलिंग टली

ऑल इंडिया रेडियो ने सोशल मीडिया पर इस खबर को ट्वीट कर जानकारी दी है कि हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया है कि नीट यूजी काउंसलिंग की डेट टलने की खबरें गलत हैं. काउंसलिंग की डेट भी अभी तक नहीं आई है.  

5 मई 2024 को नीट यूजी 2024 की परीक्षा का आयोजन किया गया था. 4 जून को रिजल्ट आया. रिजल्ट आने के बाद से ही यह परीक्षा सवालों के घेरे में है. 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. 67 छात्रों को 720 में 720 नंबर आए थे. 24 लाख से अधिक छात्रों ने ये परीक्षा दी थी. 

1563 छात्रों की दोबारा कराई गई थी परीक्षा

परीक्षा के नतीजे पर विवाद इतना बढ़ा कि केंद्र की कमेटी के कहने पर सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स को रद्द कर 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा कराने का निर्देश दिया था. 23 जून को इन छात्रों की परीक्षा आयोजित कराई गई थी. ग्रेस मार्क्स पाने वाले जिन छात्रों ने दोबारा परीक्षा नहीं दी उनके ग्रेस मार्क्स काटकर ही काउंसलिंग की जाएगी.