NEET UG Counselling 2024: आज सुबह ऐसी खबरें चली कि नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लेकिन अब इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सही जवाब दे दिया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ये सभी खबरें गलत है. नीट यूजी की काउंसलिंग नहीं टली है. यहां तक कि मिनिस्ट्री ने भी कहा कि अभी तक काउंसलिंग की डेट भी अनाउंस नहीं की गई है.
नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीग समेत कई प्रकार के अनियमितताओं के आरोप लगे थे. इस मामले ने पूरे देश में व्यापक आक्रोश और विरोध प्रदर्शन हुआ था. अभी इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ऑल इंडिया रेडियो ने सोशल मीडिया पर इस खबर को ट्वीट कर जानकारी दी है कि हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया है कि नीट यूजी काउंसलिंग की डेट टलने की खबरें गलत हैं. काउंसलिंग की डेट भी अभी तक नहीं आई है.
Health Ministry clarifies that news of the deferment of #NEETUG counselling is incorrect as the date for counselling has not been notified yet.@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/a0OuWFYVrZ
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 6, 2024
5 मई 2024 को नीट यूजी 2024 की परीक्षा का आयोजन किया गया था. 4 जून को रिजल्ट आया. रिजल्ट आने के बाद से ही यह परीक्षा सवालों के घेरे में है. 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. 67 छात्रों को 720 में 720 नंबर आए थे. 24 लाख से अधिक छात्रों ने ये परीक्षा दी थी.
परीक्षा के नतीजे पर विवाद इतना बढ़ा कि केंद्र की कमेटी के कहने पर सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स को रद्द कर 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा कराने का निर्देश दिया था. 23 जून को इन छात्रों की परीक्षा आयोजित कराई गई थी. ग्रेस मार्क्स पाने वाले जिन छात्रों ने दोबारा परीक्षा नहीं दी उनके ग्रेस मार्क्स काटकर ही काउंसलिंग की जाएगी.