Kashmir Baisaran Valley Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला आतंकी हमला हुआ. आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. यह हमला "मिनी-स्विट्जरलैंड" के नाम से मशहूर पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ, जो पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन प्वाइंट है.
पहलगाम की बैसरन घाटी, जहां यह हमला हुआ एक ऐसा क्षेत्र है जहां केवल पैदल या घोड़े से ही पहुंचा जा सकता है. मंगलवार शाम को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
🚨आतंकि हमला ,
— Ramesh Tiwari (@rameshofficial0) April 22, 2025
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमला हिंदू युवक को गोली मारी, गोली मारने से पहले नाम और धर्म पूछा
जम्मू कश्मीर सरकार की आय का मुख्य जरिया टूरिज्म है
ये हमला सीधे कश्मीर पर हुआ है #JammuKashmir #terrorattack #Pahalgam
pic.twitter.com/rqJO71PNeg
'हम मुस्लिम नहीं थे इसलिए मेरे पति को मारा डाला'
इस हादसे में एक जीवित बची महिला ने कांपती आवाज में पीटीआई-भाषा को बताया, "हम बस भेलपुरी खा रहे थे...और फिर उसने मेरे पति को गोली मार दी.' उन्होंने आगे कहा, "बंदूकधारी ने कहा कि मेरे पति मुसलमान नहीं हैं और फिर उन्हें गोली मार दी गई.'
कश्मीर में तरफ
घटनास्थल से सामने आए एक वीडियो में एक महिला बेकाबू होकर रोते हुए मदद की गुहार लगाती दिखी. वह बार-बार कह रही थी, "कृपया मेरे पति को बचा लो," जबकि उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. एक अन्य क्लिप में, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की देखभाल कर रही एक महिला ने तत्काल मदद की मांग की. उसकी आवाज टूट रही थी जब उसने कहा, "सर, प्लीज, प्लीज, प्लीज मदद करें" पास ही खून से लथपथ दो लोग जमीन पर बेसुध पड़े थे.
सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई
हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. बैसरन घाटी की दुर्गम भौगोलिक स्थिति के बावजूद, सेना और पुलिस ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
नेताओं की निंदा
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसमें एक पर्यटक की दुखद मौत हो गई और कई घायल हो गए. ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए."