menu-icon
India Daily

Pahalgam terror attack: 'मुस्लिम नहीं है...', आतंकियों ने मजहब पूछकर मारी गोलियां, वीडियो ने खोल दी पोल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला आतंकी हमला हुआ. इस हादसे में एक जीवित बची महिला ने कांपती आवाज में पीटीआई-भाषा को बताया, "हम बस भेलपुरी खा रहे थे...और फिर उसने मेरे पति को गोली मार दी.'

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kashmir Baisaran Valley Terrorist Attack
Courtesy: X

Kashmir Baisaran Valley Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला आतंकी हमला हुआ. आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. यह हमला "मिनी-स्विट्जरलैंड" के नाम से मशहूर पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ, जो पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन प्वाइंट है. 

पहलगाम की बैसरन घाटी, जहां यह हमला हुआ एक ऐसा क्षेत्र है जहां केवल पैदल या घोड़े से ही पहुंचा जा सकता है. मंगलवार शाम को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. 

'हम मुस्लिम नहीं थे इसलिए मेरे पति को मारा डाला' 

इस हादसे में एक जीवित बची महिला ने कांपती आवाज में पीटीआई-भाषा को बताया, "हम बस भेलपुरी खा रहे थे...और फिर उसने मेरे पति को गोली मार दी.' उन्होंने आगे कहा, "बंदूकधारी ने कहा कि मेरे पति मुसलमान नहीं हैं और फिर उन्हें गोली मार दी गई.' 

कश्मीर में तरफ 

घटनास्थल से सामने आए एक वीडियो में एक महिला बेकाबू होकर रोते हुए मदद की गुहार लगाती दिखी. वह बार-बार कह रही थी, "कृपया मेरे पति को बचा लो," जबकि उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. एक अन्य क्लिप में, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की देखभाल कर रही एक महिला ने तत्काल मदद की मांग की. उसकी आवाज टूट रही थी जब उसने कहा, "सर, प्लीज, प्लीज, प्लीज  मदद करें" पास ही खून से लथपथ दो लोग जमीन पर बेसुध पड़े थे.

सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई

हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.  बैसरन घाटी की दुर्गम भौगोलिक स्थिति के बावजूद, सेना और पुलिस ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. 

नेताओं की निंदा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसमें एक पर्यटक की दुखद मौत हो गई और कई घायल हो गए. ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए."