'वो पचा नहीं पाए...', गठबंधन टूटने के बाद तेजस्वी यादव का पहला रिएक्शन
तेजस्वी ने कहा कि अभी खेल बाकी है. मैं जो कहता हूं वो करता हूं. जदयू 2024 में खत्म हो जाएगी. ये सीएम रहकर कुछ नहीं कर पाए. डिप्टी सीएम ने उतना काम कर दिया.
Tejashwi Yadav: बिहार में लालू-नीतीश गठबंधन टूट गया है. नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मारकर बीजेपी का दमान थाम लिया है. नीतीश कुमार आज 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा भी डिप्टी सीएम के तौर शपथ लेंगे. गठबंधन टूटने के बाद तेजस्वी यादव का पहला रिएक्शन आया है.
अभी खेल बाकी है-तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि अभी खेल बाकी है. मैं जो कहता हूं वो करता हूं. जदयू 2024 में खत्म हो जाएगी. ये सीएम रहकर कुछ नहीं कर पाए. डिप्टी सीएम ने उतना काम कर दिया. वो पचा नहीं पाए. हम काम में विश्वास करते हैं. रात-रातभर जागकर अस्पतालों में छापे मारे हैं. बेरोजगारों को नौकरियां दी हैं.
70 दिन के अंदर 3 लाख से अधिक नौकरी दिया-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी आदरणीय थे. आज भी हैं. उनके जो विधायक हैं वो 45 हैं. हम क्यों नहीं क्रेडिट लें? यही (नीतीश कुमार) पहले कहते थे कि नौकरी देना संभव नहीं है. हमने 70 दिन के अंदर 3 लाख से अधिक नौकरी देने का काम किया. इनसे 17 महीने के सरकार में बहुत काम करवाया. ये तो थके हुए मुख्यमंत्री हैं. अभी खेल शुरू हुआ है. खेल बाकी है.
2024 में जेडीयू ही खत्म हो जाएगी-तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि मैं जो कहता हूं वो करता हूं. हमें पता है 2024 में जेडीयू ही खत्म हो जाएगी.हमने शिक्षा व्यवस्था में सुधार, चिकित्सा में, रोजगार, पॉलिस लाना ये सब काम किया. डिप्टी सीएम होते हुए और आरजेडी के मंत्रियों ने इतना काम किया.