MLA Ultimatum To Remove Non Veg Stalls: सोशल मीडिया पर जयपुर के हवामहल विधानसभा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक आचार्य बालमुकुंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आचार्य बालमुकुंद एक अधिकारी को फोन करके सड़कों से नॉन वेज फूड स्टॉल को हटाने को कह रहे हैं. नॉन वेज फूड स्टॉल को हटाने के लिए विधायक जी अधिकारी को अल्टीमेटम देते हुए भी नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक आचार्य बालमुकुंद एक अधिकारी को फोन पर चेतावनी देते हुए कहते हैं कि सड़कों पर लगे इस नॉन वेज के दुकान को जल्द हटवाएं.
अशोक गहलोत द्वारा मंदिर ध्वस्तीकरण के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले और हवामहल विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक महंत बालमुकुंद आचार्य जी ने सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया है।
— Prashant Umrao (@ippatel) December 4, 2023
सनातन ही राज करेगा🚩 pic.twitter.com/HcCMIwZ56P
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विधायक आचार्य बालमुकुंद को फोन पर एक अधिकारी को चेतावनी देते हुए देखा जा रहा है. उन्होंने फोन पर अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो, इसके बाद उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव से सभी ठेले जो रोड पर और बनाकर बेच रहे हैं, वो नहीं दिखने चाहिए. मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है.
बीजेपी विधायक बालमुकुंद के वीडियो वायरल होने के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है. असदुद्दीन ओवैसी ने इसे गलत बताते हुए कहा कि कोई इसे रोक नहीं लगा सकता है. अगर किसी को नॉनवेज फूड स्टॉल लगाना है, तो कोई कैसे रोक सकता है.