Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

'डबल हैट्रिक', PM मोदी ने दिल्ली चुनाव में 'जीरो' सीट पर कांग्रेस का कैसे उड़ाया मजाक

मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब परजीवी बन गई है. यह न केवल खुद नीचे गिर रही है, बल्कि अपने साथ अपने सभी सहयोगियों को भी गिरा रही है. एक-एक करके कांग्रेस अपने सभी सहयोगियों को खत्म कर रही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
hattrick PM modi makes fun of Congress on zero seat in Delhi assembly elections
फॉलो करें:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी की निराशाजनक प्रदर्शन पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने खुद को "पराजय का स्वर्ण पदक" दे दिया है. मोदी ने इस दौरान कांग्रेस के 'जीरो' सीट के प्रदर्शन को लेकर मजाक उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में "डबल हैट्रिक" की है.

कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से शून्य सीट पर रही. यह कांग्रेस का लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'जीरो' प्रदर्शन था. इसके अलावा, कांग्रेस ने पिछले तीन लोकसभा चुनावों में भी दिल्ली में कोई सीट नहीं जीती है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, "आज फिर से जनता ने कांग्रेस को एक संदेश दिया है. कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में 'जीरो' की डबल हैट्रिक मारी है. यह देश की सबसे पुरानी पार्टी अब छह बार से दिल्ली में एक भी सीट नहीं पा सकी है. वे खुद को पराजय का स्वर्ण पदक दे रहे हैं."

कांग्रेस: एक परजीवी पार्टी
मोदी ने कांग्रेस को 'परजीवी' बताते हुए कहा कि यह पार्टी न केवल खुद को गिरा रही है, बल्कि अपने सहयोगियों को भी साथ ले जाती है.  मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब परजीवी बन गई है. यह न केवल खुद नीचे गिर रही है, बल्कि अपने साथ अपने सभी सहयोगियों को भी गिरा रही है. एक-एक करके कांग्रेस अपने सभी सहयोगियों को खत्म कर रही है.

आम आदमी पार्टी पर पीएम मोदी का हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे, जिनकी अगुवाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन हुआ था, अब आम आदमी पार्टी की गलतियों की कीमत चुका रहे हैं. मोदी ने कहा, "AAP के लोग राजनीति में आए थे यह कहकर कि वे राजनीति को बदलेंगे, लेकिन ये लोग पूरी तरह से बेईमान साबित हुए. आज मैं अन्ना हजारे जी का बयान सुन रहा था, वे इन लोगों के कृत्यों से लंबे समय से दुखी हैं. आज उन्हें राहत मिली होगी."

मोदी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बने इस आंदोलन से उभरी पार्टी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई. "जो लोग खुद को ईमानदार कहते थे, वे आज भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए हैं. यह दिल्ली के साथ बड़ा विश्वासघात था," मोदी ने कहा.

भाजपा की सरकार और विकास का दावा
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की विजय का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाई है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार आने वाले विधानसभा सत्र में सीएजी रिपोर्ट पेश करेगी, जिसमें जिन लोगों ने लूट की है, उन्हें वह वापस करना होगा.

"हमारे पास जहां भी जनादेश मिला है, हम उस राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं. यही कारण है कि भाजपा लगातार जीत रही है. लोग हमें दूसरी और तीसरी बार सरकार बनाने का अवसर दे रहे हैं," मोदी ने कहा. उन्होंने विभिन्न राज्यों में भाजपा की सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यों का उदाहरण दिया और इसे भाजपा की जीत का कारण बताया.

दिल्ली चुनाव में भाजपा का शानदार प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की और 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में आई. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. यह कांग्रेस के लिए एक और बड़ा झटका था, क्योंकि वह लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीरो सीट पर रही.