menu-icon
India Daily

क्या हाथरस हादसे की वजह बना था पाखंड का हैंडपंप, बाबा के आश्रम की खुली सच्चाई

Hathras Stampede Special Story: इंडिया डेली आज पड़ताल करेगा और ग्राउंड जीरो से हमारे रिपोर्टर आपको बताएंगे इस पानी की सच्चाई क्या है आज हम करेंगे पानी का पर्दाफाश अब सवाल यह उठता है कि मेरे पीछे जो आप ये हैंड पंप देख रहे हैं इसका इन बाबा से क्या रिश्ता है. कहा जाता है कि बाबा के लगभग हर आश्रम में ऐसा ही हैंड पंप लगा होता है और इस हैंड पंप के पानी को अमृत कहा जाता है और दावा किया जाता है कि हजारों की संख्या में इस बाबा के भक्त आश्रम में आते हैं और इस पानी को पीते हैं.  इसमें दावा किया जाता कि इस पानी के पीने मात्र से एक दिव्य अनुभव होता है और लोगों की समस्याएं दूर हो जाती है. 

हमारी टीम ने इसकी पड़ताल की और यह जानने की कोशिश की कि क्या वाकई में ऐसा होता है जिस जगह पर हादसा हुआ वहां पर भी एक हैंड पंप था और हमारे सहयोगी नवीन निशांत ने इस हैंड पंप के पानी को पिया कुछ और लोगों को भी पिलाया और फिर उनसे यह जानने की कोशिश की कि क्या पानी पीने के बाद उन्हें कोई दिव्य अनुभूति हुई उनकी समस्या दूर हुई.