Hathras Update: 121मौतों के बाद बाबा अंडरग्राउंड, जानिए हाथरस में अब तक क्या-क्या हुआ?
Hathras Satsang Accident Update: उत्तर प्रदेश के हाथरस बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ और डरावनी होती जा रही है. अब तक 121लोगों के मौत होने की बात कही जा रही है. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. बताया जा रहा है घटना के बाद से बाबा अंडरग्राउंड है. आइये जानें अब तक की बड़ी 10 अपडेट.
Hathras Satsang Accident Update: संत भोले बाबा सफेद पोशाक में सिंहासन पर बैठकर श्रद्धालुओं को प्रवचन सुना रहे थे. बताया जा रहा है आयोजन स्थल में गर्मी और उमस के कारण लोग बाहर निकलने लगे तभी संकरा होने की वजह से जाम लग गया. देखते ही देखत सत्संग के स्थान में भगदड़ मच गई और कुचले जाने से कई लोगों की मौत हो गई. हादसे में अब तक 121 मौतों का दावा किया जा रहा है. कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका है कि मौतों के आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं. घटना के बाद से बाबा अंडरग्राउंड हो गया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. लेकिन इस एफआईआर में सत्संग करने वाले भोले बाबा का नाम शामिल नहीं है. आइये जानें अब तक की 10 लेटेस्ट अपडेट.
हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे के आसपास हुआ है. हादसे के बाद इलाके के अस्पतालों में हालात भयावह हो गए. लाशों और घायलों को बस और टैंपो में भरकर सिकंदराराऊ CHC और एटा जिला अस्पताल, अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लोग मौके पर डटे हुए हैं.
घटना स्थल की तस्वीरे
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना स्थल की तस्वीरें सामने आई हैं. घटना स्थल पर बरसात हुई है. टेंट हटा दिए गए हैं. अब वो स्थान किसी मातमी जगह सा लग रहा है.
इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं जानकारी
- आगरा जोन कंट्रोल-7839866849
- अलीगढ़ रेंज कंट्रोल-7839855724
- आगरा रेंज कंट्रोल-7839855724
- हाथरस कंट्रोल-9454417377
- एटा कंट्रोल-9454417438
- अलीगढ़ कंट्रोल-7007459568