Hathras Satsang Accident Update: संत भोले बाबा सफेद पोशाक में सिंहासन पर बैठकर श्रद्धालुओं को प्रवचन सुना रहे थे. बताया जा रहा है आयोजन स्थल में गर्मी और उमस के कारण लोग बाहर निकलने लगे तभी संकरा होने की वजह से जाम लग गया. देखते ही देखत सत्संग के स्थान में भगदड़ मच गई और कुचले जाने से कई लोगों की मौत हो गई. हादसे में अब तक 121 मौतों का दावा किया जा रहा है. कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका है कि मौतों के आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं. घटना के बाद से बाबा अंडरग्राउंड हो गया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. लेकिन इस एफआईआर में सत्संग करने वाले भोले बाबा का नाम शामिल नहीं है. आइये जानें अब तक की 10 लेटेस्ट अपडेट.
हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे के आसपास हुआ है. हादसे के बाद इलाके के अस्पतालों में हालात भयावह हो गए. लाशों और घायलों को बस और टैंपो में भरकर सिकंदराराऊ CHC और एटा जिला अस्पताल, अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लोग मौके पर डटे हुए हैं.
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना स्थल की तस्वीरें सामने आई हैं. घटना स्थल पर बरसात हुई है. टेंट हटा दिए गए हैं. अब वो स्थान किसी मातमी जगह सा लग रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from the incident spot where a stampede took place yesterday, claiming the lives of 116 people in Hathras.
— ANI (@ANI) July 3, 2024
The incident happened during a Satsang conducted by 'Bhole Baba'. pic.twitter.com/7wfXYFRHIO
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं. उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
सीओ सुनील कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा अंडरग्राउंड हो गए हैं. वो घटना के बाद से आश्रम में नहीं है. सूत्रों के अनुसार, बाबा मैनपुरी के कुटीर आश्रम पहुंच गए हैं. हालांकि, तलाशी में वो वहां मिले नहीं.
हाथरस में घटनास्थल पर फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है. इलाके की छानबीन की जा रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Forensic unit along with dog squad at the incident site in Hathras, where a stampede took place yesterday, claiming the lives of 116 people. pic.twitter.com/fOlNtEHdtL
— ANI (@ANI) July 3, 2024
रात करीब 12 बजे 7 घायलों को अलीगढ़, 4 घायलों को मेडिकल कॉलेज और 3 घायलों को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मंजीत सिंह ने कहा, "32 शव यहां लाए गए थे और उनमें से 19 की पहचान हो गई है. हम बाकी की पहचान कर रहे हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा, एटा, कासगंज और अलीगढ़ भेजा गया है."
हाथरस भगदड़ में मारे गए 16 वर्षीय लड़के की मां कमला ने बताया कि 'परमात्मा' (भोले बाबा) दोपहर 2 से 2:30 बजे के आसपास चले गए थे. उसके बाद यह घटना घटी. मैंने अपनी बेटी को खो दिया. जानकारी मिली की वो अस्पताल में भर्ती है मैं जब वहां पहुंची तब तक उसे मृत घोषित कर दिया गया.
#WATCH | Mother of a 16-year-old who died in the Hathras stampede, Kamala says, " We have been attending the Satsang for the last 20 years and such an incident has never happened...'Parmatama' (Bhole Baba) left around 2-2:30 pm and after that, the incident happened...I lost my… pic.twitter.com/QnAazDZvAa
— ANI (@ANI) July 3, 2024
मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में तलाशी ली गई. हालांकि, बाबा वहां मिला नहीं. पुलिस उसके अन्य ठिकानों पर तलाशी कर रही है.
#WATCH | Visuals from Ram Kutir Charitable Trust in Mainpuri district. A search operation was underway for 'Bhole Baba', who conducted a Satsang in Hathras where a stampede took place today claiming the lives of 116 people. pic.twitter.com/8u1Be55ScA
— ANI (@ANI) July 2, 2024
CM योगी के निर्देश पर मुख्य सचिव, DGP मौके पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही तीन मंत्री भी वहां कैंप कर रहे हैं. घटना की जांच के लिए ADG आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की टीम बनाई गई है. 22 आयोजकों पर FIR दर्ज की गई है.
List of deceased in #Hathras incident pic.twitter.com/drz0c2BNhh
— Pawan Dixit (@pawan_dixit1) July 2, 2024