हाथरस कांड का मुख्य आरोपी देवप्रकास मधुकर को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.भगदड़ मचने के बाद से वह फरार था. पुलिस ने उसपर एक लाख के इनाम की घोषणा की थी. मधुकर बाबा का सबसे बड़ा राजदार माना जाता है. मधुकर ही हाथरस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक है. साथ ही वह बाबा का खास आदमी भी है. हादसे के बाद बाबा ने उसी से फोन पर काफी देर तक बात की थी. अब गिरफ्तारी के बाद आज (6 जुलाई) देव प्रकाश मधुकर को हाथरस कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि उसके वकील का कहना है कि उसने सरेंडर किया है.
भोले बाबा के लिए पैरवी करने जा रहे वकील एपी सिंह ने कहा कि 'देव प्रकाश मधुकर ने एसआईटी और एसटीएफ के सामने आत्मसमर्पण किया है. मैंने पहले कहा था कि हम कोई अग्रिम जमानत का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हमारा अपराध क्या है? हाथरस में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुआ था. मामले की जांच एसआईटी की टीम कर रही है.
मधुकर हादसे के बाद से गायब था. उसका पूरा परिवार भी लापता है. वह एक समय जूनियर इंजीनियर था, लेकिन बाद में बाबा का भक्त बन गया. देवप्रकाश मधुकर का घर सिकंदरा राऊ इलाके के दामादपुरा की नई कॉलोनी में है. अभी उसके घर पर ताला लटका हुआ है. घर पर कोई नहीं है. सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई में हुए सत्संग की दौरान भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद कार्यक्रम के आयोजक देव प्रकाश मधुकर के घर के बाहर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.
हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने प्रवचनकर्ता बाबा सूरजपाल के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. मधुकर इस आयोजन का कर्ताधर्ता था, इसलिए उसे मुख्य आरोपी बनाया गया. मुख्य आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर से पहले 6 लोगों को और पकड़ा जा चुका है. यानी मधुकर के बाद अब यह संख्या 7 हो गई है. देवप्रकाश मधुकर भोले बाबा का खास आदमी है. हादसे के बाद बाबा ने उसी से फोन पर काफी देर तक बात की थी.