उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. इस कार्यक्रम को लेकर तमाम अव्यवस्थाओं की बातें सामने आ रही हैं. इतने लोगों की जान जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस की एफआईआर में प्रवचन करने वाले 'भोले बाबा' का नाम ही नहीं है. हादसा हुए 24 घंटे होने वाले हैं लेकिन अभी तक इस भोले बाबा को पुलिस नहीं ढूंढ पाई है. घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों का कहना है कि बाबा के जाने के बाद भीड़ उनके पीछे भागी थी और इसी की वजह से भगदड़ मच गई थी. इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जरूर कहा है कि कोई भी दोषी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर जब हादसा हुआ तब भोले बाबा वहां से जा चुके थे. बाद में मैनपुरी के आश्रम में बाबा की तलाश की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिले. अभी तक बाबा का कोई अता-पता भी नहीं है कि वह कहां चले गए. पहले यूपी पुलिस में काम कर चुके भोले बाबा के बारे में तरह-तरह की बातें जरूर सामने आ रही हैं लेकिन अभी तक वह खुद सामने नहीं आए हैं. इस बारे में बाबा की ओर से कोई बयान भी नहीं आया है और न ही उनका पक्ष रखा गया है.
Hathras Stampede accident | Sikandra Rao SDM writes to Hathras DM, "Narayan Hari Sarkar reached the venue at 12.30 and the event went on for an hour. When the baba left the venue, people started rushing towards him to seek his blessings. A large no. of people were already… pic.twitter.com/gSMMQCEMgA
— ANI (@ANI) July 3, 2024