menu-icon
India Daily

Haryana Bus Accident: हरियाणा में फिर पलटी बस, 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे हो गए घायल

Haryana Accident: हरियाणा के पिंजौर में हुए एक सड़क हादसे में 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. यह हादसा पंचकूला के पिंजौर इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में हुआ है. रोडवेज की इस बस में स्कूली बच्चों के अलावा अन्य लोग भी सवार थे. कहा जा रहा है कि बस में सवारियों की संख्या क्षमता से ज्यादा थी और बस अचानक नियंत्रित होकर पलट गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Haryana Bus Accident
Courtesy: ANI

हरियाणा के पिंजौर में हुए एक सड़क हादसे में 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा हरियाणा के पिंजौर में हुआ है. बस पलट जाने की वजह से बच्चे घायल हो गए हैं. इन बच्चों को पिंजौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि, यह बताया गया है कि बच्चों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. आशंका जताई जा रही है कि बस की रफ्तार ज्यादा थी और तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया जिसके चलते वह पलट गई.

बताया गया है कि हादसे का शिकार हुई यह बस हरियाणा रोडवेज की थी. पंचकूला जिले में आने वाले पिंजौर के पहाड़ी इलाके में हुए इस हादसे में एक महिला की हालत गंभीर है. महिला को चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, कुछ घायलों को पंचकूला सेक्टर 4 के अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है. इस हादसे के बाद हरियाणा रोडवेज ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है. हादसे के बाद से बस ड्राइवर फरार है. वहीं, कंडक्टर घायल हो गया है और पिंजौर के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

अब कैसा है बच्चों का हाल?

पिंजौर के नौलटा गांव के पास हुए इस हादसे के बाद स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल में भर्ती कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है तो कुछ बच्चियों को ऑक्सीजन मास्क भी लगाया गया है.

फिलहाल, हादसे की निश्चित वजह नहीं पता चल पाई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बस में जरूरत से ज्यादा सवारी बिठाने और तीखे मोड़ पर भी तेज रफ्तार से चलाने की वजह से यह हादसा हुआ. बताया गया है कि जिस इलाकेमें यह हादसा हुआ है वहां पहाड़ियां होने की वजह से कई तीखे मोड़ और संकरे रास्ते हैं.