Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर एक्शन में हरियाणा पुलिस, दो आरोपियों का एनकाउंटर

Nuh Violence: नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. बीती रात पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी.

नई दिल्ली. नूंह में हुई हिंसा को लेकर पुलिस एक्शन में है. आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. तेजी के साथ मामले की जांच की जा रही है. बीती रात सीआईए की टीम तावडू में दबिश देने पहुंची. इस दौरान आरोपियों ने CIA की टीम पीर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में सीआईए टीम ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. 

यह भी पढ़ें- NDA में शामिल हो सकती है जयंत चौधरी की आरएलडी! जानें 2024 में बीजेपी को कितना होगा फायदा

31 जुलाई को नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा की आंच में हरियाणा के कई शहर चपेट में आ गए थे. फिलहाल, स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में है. इसी मामले को लेकर दो आरोपियों की नूंह मार्ग पर सीलखो पहाड़ी में छिपे होने की सूचना देर रात को तावडू सीआईए को मिली थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देने पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. 

सामान बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मुनफेद पुत्र जैकम निवासी गांव ग्वारका पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया. उसके दाहिने पैर में गोली लगी. वहीं, दूसरे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, और बाइक बरामद की गई.

अस्ताल में सुरक्षाकर्मी तैनात 
प्रशासन की ओर से नल्हड़ मेडिकल कालेज में पुलिस सुरक्षा लगाई गई है क्योंकि इस अस्पताल में घायल आरोपी का इलाज चल रहा है. तावडू एसएचओ संदीप मोर और सदर तावडू थाना प्रभारी हुकुम सिंह घायल आरोपी को देखने अस्पताल का दौरा किया. सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार को घायल मुनफेद की सुरक्षा में कई हथियारों से लैस जवानों को लगाया गया है. 

यह भी पढ़ें- मुंबई के बाद अब इस राज्य में मिला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट, जानें कितना खतरनाक है एरिस वेरिएंट