Haryana Nikay Chunav Results: हरियाणा में BJP की सुनामी में कांग्रेस बही, रोहतक समेत 10 में से 9 निगमों पर कब्जा

Haryana Nikay Chunav Results: हरियाणा नगर निगम चुनाव 2025 के परिणामों में भाजपा के मेयर उम्मीदवार ने 10 नगर निगमों में से 9 में बढ़त बनाई है, जिसमें रोहतक भी शामिल है, जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा का प्रमुख क्षेत्र माना जाता है.

Social Media

Haryana Nagar Nigam Election 2025 Results: हरियाणा में हुए नगर निगम चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 10 में से 9 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कांग्रेस पहली बार अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रही थी, लेकिन एक भी सीट जीतने में नाकाम रही. भाजपा ने अंबाला, गुरुग्राम, सोनीपत, करनाल और रोहतक में जीत दर्ज की, जबकि फरीदाबाद, पानीपत, हिसार और यमुनानगर में भी उसका प्रदर्शन मजबूत रहा.

भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ रोहतक में भाजपा की सेंध

बता दें कि कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में लगा, जहां भाजपा उम्मीदवार राम अवतार ने कांग्रेस के सूरजमल किलोई को शिकस्त दी. 2024 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने रोहतक और झज्जर की 8 में से 7 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार निकाय चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा.

भाजपा की शानदार जीत, विपक्ष रहा कमजोर

वहीं, गुरुग्राम में भाजपा की राज रानी, अंबाला में शैलजा सचदेवा और सोनीपत में राजीव जैन ने कांग्रेस प्रत्याशियों को हराया. करनाल में रेणु बाला गुप्ता ने कांग्रेस के मनोज वाधवा को पराजित किया. मानेसर में एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत यादव ने भाजपा के सुंदर लाल को हराया.

हुड्डा का दावा - निकाय चुनाव से कांग्रेस पर असर नहीं

बताते चले कि निकाय चुनाव में हार के बावजूद भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, ''नगर निगमों में पहले भी भाजपा का दबदबा था. हमारी कोई सीट नहीं गई, इसलिए झटका नहीं माना जा सकता.'' हालांकि, भाजपा ने गुरुग्राम समेत कई शहरी इलाकों में शानदार जीत दर्ज कर यह साबित किया कि 10 साल के शासन के बावजूद उसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है. क्षेत्रीय दलों इनेलो, आप और जेजेपी का प्रदर्शन कमजोर रहा.