menu-icon
India Daily

Haryana News: हरियाणा में चौंकाने वाला मामला, दीवार पर लगे ग्रिल में फंसा मिला नवजात; गांव के लोग बोले- दोषी को फांसी दो

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दीवार पर लगे लोहे के ग्रिल में नवजात फंसा मिला है. वारदात की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कहा कि ये हादसा है या हत्या, जांच जारी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Haryana News Newborn boy Thrown Over Wall grill

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक नवजात की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जिले के अजरौंदा गांव में एक दीवार पर लगे लोहे के ग्रिल के ऊपर नवजात फंसा मिला. नवजात आखिर ग्रिल में कैसे फंसा, किसी ने नवजात को ग्रिल पर फेंका है या हादसे की वजह से उसकी मौत हुई है, इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने शनिवार तड़के नवजात को ग्रिल में फंसा देखा. 

घटनास्थल के पास पहुंची सेक्टर-15 की पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि किसी ने नवजात को ग्रिल पर फेंका है, जिससे वो ग्रिल में फंस गया और लोहा नवजात के शरीर के आर-पार हो गया. आज सुबह स्थानीय निवासियों ने नवजात का शव देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नवजात के शव को ग्रिल से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया.

घटना को लेकर पुलिस क्या बोली?

पुलिस के मुताबिक, नवजात के पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि क्या बच्चे को फेंकने से पहले उसकी हत्या की गई है या फिर ये हादसा है. फिलहाल, पुलिस की टीम मामले से जुड़े हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही आसपास के लोगों और सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

स्थानीय लोग बोले- जो भी दोषी हो, उसे फांसी की सजा मिले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रिल में फंसे नवजात को जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि मामले में जो भी दोषी हो, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उधर, कुछ लोगों ने ये भी कहा कि किसी ने नवजात को जान से मारने की नीयत से ही ग्रिल पर फेंका है, जिससे लोहा उसके आरपार हो जाए और उसकी मौत हो जाए.