menu-icon
India Daily

Haryana News: हरियाणा की ऑटो पार्ट्स फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट, 40 से ज्यादा मजदूर घायल

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के इंडस्ट्रियल एरिया में ऑटो पार्ट्स फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Haryana News, blast in factory, Rewari News, Crime News

Haryana News: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक फैक्ट्री में शनिवार को जोरदार धमाका हुआ. हादसे में 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. उधर घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को फैक्ट्री से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी जिले के औद्योगिक केंद्र धारूहेड़ा में शनिवार को एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस दौरान काफी संख्या में मजदूर यहां काम कर रहे थे. हादसे में 40 से ज्यादा मजदूरों को झुलसने के बाद अस्पताल ले जाया गया. बताया गया है कि ये हादसा शाम करीब 5.50 बजे हुआ. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लाइफ लॉन्ग कंपनी में डस्ट कलेक्टर में बॉयलर फटा था. 

हादसे के वायरल हो रहे वीडियो

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है. दुर्घटनास्थल के वीडियो में शाम के समय आसमान में धुएं का गुबार उठते देख लोगों को फैक्ट्री के गेट से बाहर भागते हुए दिखाया गया है. घायलों को सर शादी लाल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. 

एक गंभीर घायल को रोहतक किया रेफर

अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटा था. हमने अस्पतालों को सतर्क कर दिया है. फैक्ट्री में कई एम्बुलेंस भेजी थीं. हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक मरीज की हालत गंभीर है. जिसे पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस), रोहतक रेफर किया गया.