Haryana Accident: नशे में ड्राइवर, 120 की स्पीड, बच्चों ने बता दी हादसे की पूरी कहानी
Haryana School Bus Accident: हरियाणा में हुए स्कूल बस के हादसे में घायल हुए बच्चों ने बताया है कि आखिर यह बस हादसे का शिकार कैसे हो गई. इस हादसे में 6 बच्चों की जान गई है.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुए हादसे में स्कूल के 6 बच्चों की मौत हो गई. बस पलटने से कुल 15 बच्चे घायल भी हुए हैं. अब इस हादसे में घायल हुए बच्चों ने कैमरे पर बताया है कि आखिर यह हादसा कैसे हुए. स्कूल के बच्चों का कहना है कि हादसे के वक्त बस की रफ्तार लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी. बच्चों का यह भी कहना है कि हादसे के वक्त बस के ड्राइवर ने शराब भी पी रखी थी. हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों से मिलने के लिए हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा तृखा अस्पताल पहुंचीं और उनका हालचाल जाना. इन बच्चों ने मंत्री सीमा तृखा को भी हादसे के बारे में विस्तार से बताया.
प्राइवेट स्कूल की इस बस के हादसे में घायल हुए एक बच्चे ने बताया, 'ड्राइवर ने दारू पी रखी थी और बस को 120 की स्पीड में भगा रहा था. जैसे ही उसने बस मोड़ी, बैलेंस बिगड़ गया और बस पलट गई. बस में लगभग 50 बच्चे थे.' पुलिस ने भी अपने बयान में कहा है कि ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था. महेंद्रगढ़ के SHO उदयभान ने कहा कि इस मामले में विस्तार से जांच की जा रही है.
क्या बोले मंत्री और CM?
हादसे के बाद हरियाणा में हड़कंप मच गया है. इस हादसे के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा है, 'एक हाई लेवल कमेटी इस हादसे की जांच करेगी. स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. मार्च के महीने में इस स्कूल बस के कागज पूरे न होने की वजह से 15 हजार का जुर्माना लगाया गया था. इस मामले में स्कूल की लापरवाही स्पष्ट है. मैंने आदेश दिए हैं कि राज्य के सभी स्कूल वाहनों के फिटनेस टेस्ट किए जाएं.'
वहीं, हादसे पर दुख जताते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि घायल बच्चों का इलाज सुनिश्चित किया जाएगा और जान गंवाने वाले बच्चों के परिवार को सहायता राशि दी जाएगी.
Also Read
- K Kavitha का होगा मनीष सिसोदिया जैसा हाल? ED के बाद CBI ने किया गिरफ्तार
- ED, CBI पड़ी है पीछे फिर भी जहां फैलाया धंधा, वहां की पार्टियों को दिया चंदा, आखिर सैंटियागो मार्टिन है कौन?
- Haryana School Bus Accident: हरियाणा में स्कूल बस के पलटने से 6 बच्चों की मौत, 15 घायल; सवाल- ईद के दिन क्यों खुला था स्कूल?