menu-icon
India Daily

दुष्यंत चौटाला ने निकाली बाइक रैली, कई गाड़ियां सीज, कटा तगड़ा चालान, क्या थी वजह?

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बाइक रैली क्या निकाली, पुलिस ने उनका तगड़ा चालान काट दिया. हरियाणा की राजनीति के बड़े चेहरों में से एक दुष्यंत चौटाल, राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं. वे अपने साथ युवाओं को कनेक्ट कर रहे हैं और बड़ी संख्या में उनकी रैलियों में लोग जुट भी रहे हैं. विधानसभा चुनावों से पहले उनकी राहें, साथी भारतीय जनता पार्टी से जुदा हो गई हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dushyant Chautala
Courtesy: Social Media

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जन नायक जनता पार्टी (JJP) के कर्ता-धर्ता दुष्यंत चौटाला को बाइक रैली बड़ी भारी पड़ी है. उनके रैली में भीड़ तो खूब हुई लेकिन तगड़ा कानूनी झटका लग गया. फरीदाबाद की पुलिस ने दुष्यंत चौटाला का तगड़ा चालान काटा है. वजह भी बेहद दिलचस्प है. अपने राजनीतिक रोड शो में दुष्यंत चौटाला ने बुलेट दौड़ाई. उनके समर्थक नेता भी इसी गाड़ी पर नजर आए. हजारों की भीड़ थी लेकिन लोगों के पास हेलमेट गिनती के रहे. ऐसे में दुष्यंत चौटाला को पुलिस ने रोक कर जुर्माना ठोक दिया.

दुष्यंत चौटाला खुद, बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने उनका 2000 रुपये का चालान काटा है. मोटर-व्हीकर एक्ट के तहत, सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोप में उन पर जुर्माना लगा है. पुलिस ने रोड शो में शामिल कुल 14 मोटरसाइकिलों को सीज कर लिया है. दुष्यंत चौटाला जिस बाइक की सवारी कर रहे थे, वह रियासत अली के नाम पर दर्ज है. 

किसने आयोजित की थी ये रैली?

जेजेपी नेता करामतल अली ने एक जनसभा गोची में आयोजित की थी. दुष्यंत चौटाला, इस जनसभा में भाषण देने के लिए गए थे. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कम से कम 100 जेजेपी कार्यकर्ता बिना हेलमेट के बाइक चलाते देखे गए. अब पुलिस ने चालान भेजने के लिए नंबर प्लेट की पहचान करने के लिए अभियान चला दिया है. रोड शो के दौरान कुल 15 चालान जारी किए गए हैं. 

आर या पार की लड़ाई में उतरे दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उनकी पार्टी, 1 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का जल्द ऐलान करेगी. दुष्यंत चौटाला ने यह संकल्प दोहराया है कि वे पार्टी के साथ विश्वासघात करने वाले उम्मीदवारों को जगह नहीं देंगे. जेजेपी चुनावी मोड में है और तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

किसके साथ है दुष्यंत चौटाला का गठबंधन?

बीजपी से मोहभंग हुआ तो दुष्यंत चौटाला ने चंद्रशेकर आजाद की पार्टी  आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के दोस्ती कर ली. दोनों ने अपने नए गठबंधन का ऐलान मंगलवार को किया है. जेजेपी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. 2 सितंबर तक उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएंगे.