हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने PM मोदी और CM खट्टर के खिलाफ उगला जहर, दिया विवादित बयान, मचा कोहराम
PM Modi: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर पर विवादित टिप्पणी करके नये विवाद को जन्म दे दिया है.
नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर पर विवादित टिप्पणी करके नये विवाद को जन्म दे दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उदयभान के इस बयान पर हरियाणा बीजेपी प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब ने ट्टीट करते हुए लिखा कि "हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान की भारत के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द कांग्रेस की विकृत मानसिकता को दर्शाते हैं. क्या यह है राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान? विपक्ष के किसी नेता ने इसकी निंदा की? कांग्रेस ने इनसे माफी माँगने को कहा?
उदयभान ने पीएम मोदी और सीएम खट्टर पर की विवादित टिप्पणी
बिप्लब देब की ओर से किये गये ट्टीट में साफतौर पर सुना जा सकते है कि उदयभान ने पीएम मोदी पर अपनी पत्नी की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं सीएम खट्टर के लिए उन्होंने कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि घर-परिवार क्या होता है. यह वीडियो कब का और कहां का है. इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल उदयभान की ओर से किया गया. उसके बाद बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो गयी है.
'अगर मैंने कुछ भी गलत कहा तो जा सकते है अदालत'
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने बयान में किसी का नाम तक नहीं लिया. मैंने जो कहा क्या वह गलत था? क्या मैंने अपशब्दों का प्रयोग किया? मैंने केवल सच कहा है. अगर कुछ भी गलत कहा होता तो माफी मांगता. बीजेपी को अपने सांसदों और नेताओं को नियंत्रण में रखना चाहिए. मैं पहले भी 20-30 रैलियों में ऐसी ही बातें कह चुका हूं. अगर मैंने कुछ भी गलत कहा है तो वे अदालत जा सकते हैं"
यह भी पढ़ें: राजस्थान के रण में खड़गे की हुंकार, बोले- 'केवल BJP से लड़ाई नहीं.. हमारे खिलाफ यह चार उम्मीदवार बड़ी चुनौती....'