menu-icon
India Daily

'कांग्रेस ने फैलाई दहशत, BJP करती है विकास...', हरियाणा में विपक्ष पर बरसे सीएम नायब सैनी

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा हैकि कांग्रेस सरकार के शासन में लोगों में दहशत का माहौल था, बीजेपी सरकार के सत्तारूढ़ होते ही परिस्थितियां बदल गई हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार में अवैध भर्तियां होती थीं, मनचाहे लोगों को नौकरी दी जाती है, सरकार ने भर्ती रोको गैंग बना ली थी. उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियां भी गिना दीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Haryana CM Nayab Singh Saini
Courtesy: X/NayabSaini

Haryana Assembly Polls: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस का कार्यकाल हरियाणा के लिए कभी ठीक नहीं रहा. कांग्रेस के कार्यकाल में सबसे ज्यादा लोगों में दहशत फैली और लोगों को परेशान होना पड़ा. उन्होंने कलायत विधानसभा क्षेत्र में में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद रैली में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में भ्रष्टाचार की खबरें बेहद आम थीं और लोगों के साथ धोखा हुआ. 

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में सरकारी भर्तो रोके गैंग कांग्रेस ने बनाई है. कांग्रेस चुनाव आयोग और हाई कोर्ट में जाकर सरकारी भर्तियों को रुकवा देती है. बीजेपी सरकार ने 1 लाख 20 हजार युवाओं की नौकरी सुरक्षित की तो कांग्रेस को यह भी रास नहीं आया. बीजेपी जब भ ीकोई भर्ती लाती तो कांग्रेस की भर्ती रोके गैंग उसे रोकने के लिए जी जान से जुट जाती है. 

कांग्रेस ने किसानों के साथ किया अन्याय

नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के साथ अन्याय किया है. हरियाणा की कांग्रेस सरकार मुआवजे में सिर्फ दो-दो रुपये के चेक देते थी. कांग्रेस ने 10 साल की सत्ता में किसानों को महज 1100 करोड़ रुपये बांटे, वहीं बीजेपी ने 10 साल में 13 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा दिया. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के खाते में दो-दो रुपये भेजे तो वहीं बीजेपी ने हर दिन 2,000-2,000 रुपये डाले हैं. 

कांग्रेस राज्य में फैलाती है झूठ 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस राज्य में झूठ फैलाती है. कांग्रेस की 10 साल की सत्ता का पूरा हिसाब किताब सरकार के पास है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने हरियाणा में जातिवाद, परिवारवाद, झूठ, पाखंड और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया था, यही वजह थी कि हुड्डा सरकार की साल 2014 के बाद विदाई हो गई.