'डरो मत, हार का सामना करो...', हरियाणा BJP के अध्यक्ष ने चुनाव टालने के लिए ECI को लिखी चिट्ठी, कांग्रेस ने ले लिए मजे
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर हरियाणा में चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने की अपील की है. कांग्रेस ने इस पर चुटकी ली है. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में बुरी तरह हार रही है और इसलिए अब तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगल बज चुका है. चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में कूद चुकी हैं. इसी बीच हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हरियाणा में चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग की है.
कांग्रेस ने ली चुटकी
भाजपा की इस मांग पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि हरियाणा चुनाव में BJP बुरी तरह से हार रही है और इस बात की रिपोर्ट पार्टी के नेताओं तक पहुंच गई है. इसलिए अब तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, ताकि हार को टाला जाए. हमारा BJP से बस इतना कहना है- डरो मत, हार का सामना करो.
छुट्टी पर जा सकते हैं लोग
उन्होंने लिखा की प्रदेश के अनेक परिवारों के लोग इस लंबे अवकाश के कारण प्रदेश से बाहर जा सकते हैं, जिससे मतदान के प्रतिशत में भारी कमी आ सकती है. ऐसे में हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख को 1.10.2024 से बदलकर थोड़ा बाद में कर दिया जाए. ऐसा करने से मतदान में अधिक से अधिक मतदाता भाग ले पाएंगे.