Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगल बज चुका है. चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में कूद चुकी हैं. इसी बीच हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हरियाणा में चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग की है.
कांग्रेस ने ली चुटकी
भाजपा की इस मांग पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि हरियाणा चुनाव में BJP बुरी तरह से हार रही है और इस बात की रिपोर्ट पार्टी के नेताओं तक पहुंच गई है. इसलिए अब तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, ताकि हार को टाला जाए. हमारा BJP से बस इतना कहना है- डरो मत, हार का सामना करो.
हरियाणा चुनाव में BJP बुरी तरह से हार रही है और इस बात की रिपोर्ट पार्टी के नेताओं तक पहुंच गई है।
— Congress (@INCIndia) August 24, 2024
इसलिए अब तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, ताकि हार को टाला जाए।
हरियाणा BJP अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को ख़त लिखा है कि 'कृपया हरियाणा के चुनाव को टाल दीजिए।'
साफ है- BJP ने…
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने की चुनाव की तारीख बदलने की मांग
मोहन लाल बड़ोली ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि हरियाणा में 1 सितंबर को विधानसभा का चुनाव है और चुनाव से पहले 28 और 29 तारीख को साप्ताहिक अवकाश रहेगा और 1 तारीख को चुनाव के कारण सभी सरकारी व निजी संस्थान कानून बंद रहेंगे, इसके बाद 2 तारीख को गांधी जयंती के कारण राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. ऐसे में लोग 30.9.2024 का अवकाश लेकर 5 दिन की छुट्टी पर जा सकते हैं.
Haryana BJP State President Mohan Lal Badoli writes a letter to the Election Commission regarding changing the election dates pic.twitter.com/SM3Z8JrPex
— IANS (@ians_india) August 24, 2024
छुट्टी पर जा सकते हैं लोग
उन्होंने लिखा की प्रदेश के अनेक परिवारों के लोग इस लंबे अवकाश के कारण प्रदेश से बाहर जा सकते हैं, जिससे मतदान के प्रतिशत में भारी कमी आ सकती है. ऐसे में हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख को 1.10.2024 से बदलकर थोड़ा बाद में कर दिया जाए. ऐसा करने से मतदान में अधिक से अधिक मतदाता भाग ले पाएंगे.