menu-icon
India Daily

Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस को मिली करारी हार से नाराज हैं राहुल गांधी, मीटिंग में कर दिया बड़ा ऐलान

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं ने अपने हित को पार्टी से ऊपर रखा. उन्होंने कहा कि इस हार के कारण को पता लगाने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस में बेचैनी है. इस हार ने पार्टी के अंदर चल रहे कलह को उजाकर कर दिया है. पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व ने राज्य के नेताओं के साथ बैठक की. ये बैठक पार्टी के अध्यक्ष मल्ललिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई. इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए. राहुल गांधी इस बैठक में राज्य के सीनियर नेताओं के नाम लिए बिना कहा कि नेताओं ने पार्टी हित को अपने हित के नीचे रखा. 

राहुल गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा का नाम लिए बिना बड़ी बात कही. उन्होंने साफतौर पर कहा कि नेताओं ने पार्टी की जगह अपना हित देखा. इस बैठक में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा को बुलाया गया था. 

अपने हित को पार्टी से आगे रखा-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने इस बैठक में सीधे तौर पर कहा कि पार्टी के कई नेताओं ने अपने हित को पार्टी से आगे रखा. इस हार के कारण को पता लगाने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. बैठक खत्म होने के बाद अजय माकन ने कहा की हरियाणा के नतीजे चौंकाने वाले रहे. इस बैठक में कुमारी शैलजा, रणददीप सुरजेवाला औऱ कैप्टन अजय यादव को नहीं बुलाया गया. 

ईवीएम को लेकर सवाल

चुनाव नतीजे के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए. पार्टी के नेता उदयभान ने कहा है कि ईवीएम हैक की गई है. भूपेंद्र हुड्डा ने भी ये कहा कि नतीजे हैरान करने वाले हैं. ईवीएम को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव आयोग को अवगत भी कराया था और जांच की मांग की थी. कांग्रेस के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि ईवीएम की जांच होनी चाहिए. कई जगहों पर ईवीएम 90 फीसदी तक चार्ज थे. 

बीजेपी ने लगाई हैट्रिक

हरियाणा चुनाव नतीजे ने सबको चौका दिया. सभी एग्जिट पोल झूठे साबित हुए. 90 विधानसभा सीटों में से 48 पर बीजेपी को जीत मिली. पिछले चुनाव में बीजेपी को 41 सीट मिली थी. बीजेपी के खिलाफ लहर का फायदा उठाने में नाकाम रही कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं.