menu-icon
India Daily

22 साल का गैंगस्टर, इंटरपोल जारी कर चुका है रेड कॉर्नर नोटिस; आखिर कौन है हिमांशु भाऊ?

22 साल का गैंगस्टर हिमांशु भाऊ एक बार फिर चर्चा में है. शुक्रवार की देर शाम दिल्ली क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ की ज्वाइंट टीम ने सोनीपत में हुए एक एनकाउंटर में तीन बदमाशों को मार गिराया. मारे गए तीनों बदमाश हिमांशु भाऊ के गुर्गे थे, जिन्होंने हाल ही में दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. शुक्रवार को भी वे किसी की हत्या के लिए निकले थे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Who is Himanshu Bhau
Courtesy: Social Media

करीब चार साल पहले हरियाणा की एक खबर चर्चा में आई थी. रोहतक के रिटौली गांव में 17 साल के एक लड़के ने मामूली झगड़े के बाद एक शख्स पर फायरिंग कर दी थी. मामले की जानकारी के बाद पुलिस नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज देती है. लेकिन कुछ दिनों बाद ही नाबालिग बाल सुधार गृह से भाग जाता है और चंद महीनों में उसके खिलाफ हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 17 मामले दर्ज हो जाते हैं. 

नाबालिग अब 22 साल का हो चुका है. बाल सुधार गृह से भागने के बाद वो कुछ दिन भारत में ही रहा. फिर दुबई और वहां से पुर्तगाल भाग गया. अब 22 साल का ये लड़का देश के मोस्टवांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल है और पुर्तगाल से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है. इस लड़का का नाम हिमांशु भाऊ है, जिसकी तलाश एनआईए को भी है. इंटरपोल उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस तक जारी कर चुकी है. उस पर ढाई लाख रुपये का इनाम है.

दिल्ली में हुई हत्या, पुर्तगाल में बैठे हिमांशु ने ली जिम्मेदारी

दिल्ली के राजौरी गार्डन में इसी साल 18 जून को एक फूड आउटलेट में शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. हथियार से लैस अपराधियों ने आउटलेट के अंदर घुसकर 40 राउंड फायरिंग कर अमन नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. हत्याकांड के पुर्तगाल में बैठे हिमांशु भाऊ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस वारदात के करीब एक महीने पहले हिमांशु भाऊ के गुर्गों ने ही दिल्ली के कार शोरूम में भी फायरिंग की थी. ऐसा नहीं है कि हिमांशु भाऊ का गैंग सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी में ही एक्टिव है. उसके गुर्गे हरियाणा के अलग-अलग शहरों में भी ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देते रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने हिमांशु भाऊ पर मकोका के तहत भी केस दर्ज कर चुकी है. कहा जाता हैकि हिमांशु के गुर्गे मुख्य रूप से सामान्य कारोबारियों, शराब कारोबारियों को निशाने पर रखता है. इसी साल जनवरी में हिमांशु के गैंग के सदस्यों ने गोहाना के जलेबी कारोबारी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. 

हत्या, धोखाधड़ी, लूट, फिरौती के कई केस दर्ज

हिमांशु भाऊ के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लूट, हत्या, फिरौती के कई मामले दर्ज हैं. रोहतक में ही उसके खिलाफ 10 केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा, झज्जर में एक और दिल्ली में भी एक केस दर्ज है. हरियाणा पुलिस ने उस पर ढाई, जबकि दिल्ली में 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. कहा जाता है कि हिमांशु भाऊ गैंग के सदस्यों के काम करने का तरीका भी काफी अनोखा है. 

गैंगस्टर हिमांशु के गैंग के सदस्य पहले कारोबारियों को वॉट्सऐप पर कॉल या मैसेज कर फिरौती की मांग करते हैं. इसके बाद वे उनके दुकान या घर भी पहुंचते हैं. इसके बाद उनका काम फायरिंग कर फिरौती देने के लिए डर पैदा करना होता है. कहा जाता है कि हिमांशु भाऊ गैंग के मेंबर दहशत फैलाने के लिए हर बार करीब 12 राउंड फायरिंग करते हैं.