menu-icon
India Daily

गतके को बढ़ावा देने के लिए हरजीत ग्रेवाल 'सिख अचीवर्स अवार्ड' से सम्मानित

Chandigrah News:  सिक्खों की पारंपरिक युद्ध कला गतका के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरजीत सिंह ग्रेवाल को मुबंई में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gatka
Courtesy: Social Media

Chandigrah News:  पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात समर्पित सिख अधिकारी हरजीत सिंह ग्रेवाल को बीते दिन मुंबई के श्री षणमुखानंद चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में 'सिख अचीवर्स अवार्ड' से सम्मानित किया गया. इससे पहले उन्हें दुबई में 'सेवा अवॉर्ड' और पंजाब सरकार की ओर से 'स्टेट अवॉर्ड' से सम्मानित किया जा चुका है. 

सत श्री अकाल चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा आयोजित इस वार्षिक समारोह में सात प्रतिष्ठित सिखों को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.  इस कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक शमशेर लाहिरी और बीरेंद्र ढिल्लों के सूफी गीतों और प्रख्यात मंच कलाकार सतिंदर कौर सती की शानदार पेशकारी ने कार्यक्रम में और उत्साह बढ़ा दिया. 

गतका को देते रहेंगे बढ़ावा 

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद वर्ल्ड गतका फेडरेशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल ने आयोजकों और ट्रस्ट के चेयरमैन पूरन सिंह बांगा को धन्यवाद दिया और कहा कि यह पुरस्कार उन्हें समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता बढ़ाने, जिम्मेदारी बढ़ाने और गतका के प्रति अपने भविष्य के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मिली मान्यता 

गौरतलब है कि गतका प्रमोटर हरजीत सिंह ग्रेवाल इस विरासती सिख मार्शल आर्ट और सांस्कृतिक कला को बढ़ावा देने और संरक्षित करने में पिछले 17 सालों से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.  नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में उनके नेतृत्व में, गतका खेल को राष्ट्रीय स्कूल खेलों, अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय गतका टूर्नामेंट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और राष्ट्रीय खेलों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता दी गई थी. 

हरजीत ग्रेवाल की पहल से गतके को पंजाब खेल विभाग की ग्रेडेशन सूची में शामिल किया गया और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में गतके पर एक पाठ शामिल किया गया. भविष्य की बात करते हुए पंजाब राज्य पुरस्कार विजेता ग्रेवाल ने कहा कि वह गतका खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और धीरे-धीरे गतका को एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और बाद में ओलंपिक खेलों में शामिल करवाने की योजना है.