menu-icon
India Daily

गे शख्स ने लड़के को दिया SEX का ऑफर, इनकार किया तो नपुंसक होने की फैलाई अफवाह, प्राइवेट पार्ट में गन्ना घुसाकर मार डाला

उत्तराखंड से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. यहां हरिद्वार जिले के रुड़की में एक शख्स ने 32 साल के युवक के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालकर उसे मार डाला. आरोपी का कहना था कि मृतक व्यक्ति ने उसके खिलाफ गांवभर में नपुंसक होने की अफवाह फैलाई थी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
haridwar bloody game
Courtesy: x

उत्तराखंड से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. यहां हरिद्वार जिले के रुड़की में एक शख्स ने 32 साल के युवक के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालकर उसे मार डाला. आरोपी का कहना था कि मृतक व्यक्ति ने उसके खिलाफ गांवभर में नपुंसक होने की अफवाह फैलाई थी.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी प्रमोद हरिद्वार जिले के बन्दरजूड़ के जंगलों में जाकर छिप गया था. इसलिए उसे ढूंढने में काफी परेशानी हुई.

क्या था पूरा मामला?

पकड़े जाने के बाद 22 साल के आरोपी प्रमोद ने पुलिस के सामने सारी बात उगली. उसने बताया कि शीश कुमार, जो उससे उम्र में करीब 10 साल बड़ा था, ने कई बार उसके साथ गे संबंध बनाए थे. वह समलैंगिक था. बार-बार मन करने के बावजूद वह प्रमोद से संबंध बनाने की डिमांड करता था. जब मैंने उसे मना किया तो उसने गांव में मेरे नपुंसक होने की अफवाह फैला दी. इस बात को लेकर हम दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ. उसे कितनी बार मना किया गया लेकिन वह नहीं माना. जिसके बाद प्रमोद ने इस खुनी खेल को अंजाम दिया.

कड़ी मशक्कत के बाद प्रमोद को ढूंढ निकाला

बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह महार ने घटना की संवेदनशीलता समझते हुए एक टीम का गठन किया. जिसके बाद हरिद्वार के आस-पास के सभी इलाकों में छानबीन शुरू हुई. क्योंकि आरोपी बन्दरजूड़ के जंगलों में छिपा हुआ था, इसलिए उसकी खोज में देरी हुई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रात में गश्त लगाकर जंगलों की तलाशी शुरू की, जहां उन्होंने प्रमोद को दबोच लिया। प्रमोद के साथ हत्या में इस्तेमाल हुआ गन्ना भी बरामद कर लिया गया है.