menu-icon
India Daily

कॉलेज में इफ्तार पार्टी के आयोजन पर भड़का बजरंग दल, परिसर में बोला धाबा, दोषी छात्रों के निष्कासन की मांग

उत्तराखंड के हरिद्वार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हंगामे की खबर सामने आई है. शनिवार 8 मार्च को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में धावा बोल दिया. इस दौरान उन्होंने कुछ मुस्लिम छात्रों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिन्होंने परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
 Rishikul Ayurvedic College
Courtesy: x

Rishikul Ayurvedic College: उत्तराखंड के हरिद्वार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हंगामे की खबर सामने आई है. शनिवार 8 मार्च को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में धावा बोल दिया. इस दौरान उन्होंने कुछ मुस्लिम छात्रों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिन्होंने परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, और कथित तौर पर बाहरी लोगों को आमंत्रित किया था.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने संगठन के कार्यकर्ताओं को शांत किया, जिन्होंने चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों के भीतर इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे और अधिक “आक्रामक आंदोलन” करेंगे. बता दें कि शुक्रवार को कुछ मुस्लिम छात्रों ने कथित तौर पर कॉलेज परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था.

बजरंग दल के पदाधिकारी अमित कुमार का आया बयान 

बजरंग दल के पदाधिकारी अमित कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज का ऐतिहासिक महत्व है. इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना पंडित महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित ऋषिकुल विद्यापीठ के अंतर्गत की गई थी. देश भर से छात्र यहां मेडिकल की शिक्षा लेने आते हैं.'

दोषी छात्रों के निष्कासन के लिए कदम उठाए प्रसाशन 

उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार में गैर-हिंदुओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना नगर निगम के नियमों के तहत प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा, "धार्मिक नगरी में इस्लामिक जिहाद के तहत साजिश रची जा रही है. अगर प्रबंधन तीन दिन के भीतर दोषी छात्रों के निष्कासन के लिए कदम नहीं उठाता है तो बजरंग दल विरोध को और तेज करने पर मजबूर होगा."

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में जांच के आदेश

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के निदेशक डीसी सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ छात्र प्रशासन की अनुमति के बिना परिसर में पार्टी कर रहे हैं. सिंह ने कहा, "कुछ छात्र वहां खाने का सामान लेकर आए थे. हमने जाकर पार्टी रोक दी." उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कॉलेज शिक्षकों की एक समिति गठित की गई है.