Happy New Year 2025: भारत ने बांहे फैलाकर किया नए साल का स्वागत, रोशनी से नहा उठी देश की सरजमीं
एक नई उम्मीद के साथ भारत में साल 2025 का आगाज हो चुका है. देश के कोने-कोने में जश्न का माहौल है. यह एक ऐसा वक्त है जहां लोग खुशी में नाचते-गाते हैं. अच्छा खाना खाते हैं और घूमते हैं.
Pinteres
Happy new Year 2025: साल 2024 खत्म हो चुका है. भारत ने एक नए साल की दहलीज को पार कर लिया है. देश ने 2025 का खुले दिल से स्वागत किया है. यह बदलाव उम्मीद और नवीनीकरण की भावना लेकर आता है, जो घड़ी की सुई के आधी रात होने पर नए अवसरों और नई शुरुआत का प्रतीक है.
हर साल 1 जनवरी को मनाया जाने वाला नया साल का दिन इस महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करता है. 2025 में बुधवार को पड़ने वाला यह दिन पिछले साल के बारे में सोचने, यादों को संजोने और भविष्य के लिए आकांक्षाएं निर्धारित करने का अवसर प्रदान करता है.
महाराष्ट्र में नए साल का जश्न शुरू
महाराष्ट्र के मुंबई में नए साल का जश्न की शुरूआत हो गई है.