menu-icon
India Daily

Happy New Year 2024: नए साल के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़, आप भी घर बैठे इन धामों का करें दर्शन, देखें Video

Happy New Year 2024:नए साल 2024 के पहले दिन मंदिरों भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. भारी संख्या में लोग नए साल के पहले दिन पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे हैं. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे इन धामों का दर्शन करना चाहते हैं तो देखें Video.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Kalkaji Mandir

हाइलाइट्स

  • नए साल के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़
  • साल के पहले दिन पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे भक्त

Happy New Year 2024: नए साल 2024 के पहले दिन मंदिरों भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. भारी संख्या में लोग नए साल के पहले दिन पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे हैं. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे इन धामों का दर्शन करना चाहते हैं तो देखें Video.

देवघर में भक्तों की भीड़

झारखंड: नए साल 2024 के पहले दिन देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हैं. देवघर मे ंआज सुबह से भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. भारी संख्या में भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की.

गुजरात: नए साल 2024 के पहले दिन गिर सोमनाथ के सोमनाथ मंदिर में विशेष आरती की गई.

मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नए साल 2024 के पहले दिन पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नए साल 2024 के पहले दिन श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की.

अयोध्या: राम लला मंदिर के लिए 56 भोग लाया गया.

नए साल 2024 के पहले दिन मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

नए साल के पहले दिन गुवाहाटी के मां कामाख्या मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.

अहमदनगर, महाराष्ट्र: नए साल 2024 के पहले दिन शिरडी साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

 

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नए साल 2024 के पहले दिन पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.

गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने साल 2024 की पहली सुबह मोढेरा सूर्य मंदिर में सूर्यनमस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: नए साल 2024 के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गंगासागर में पवित्र डुबकी लगाई.

वाराणसी में नए साल 2024 के पहले दिन घने कोहरे और शीतलहर के बीच श्रद्धालुओं ने प्रयाग घाट में पवित्र स्नान और पूजा अर्चना की. वाराणसी में नए साल 2024 के पहले दिन घने कोहरे और शीतलहर के बीच श्रद्धालुओं ने अस्सी घाट में पवित्र स्नान और पूजा अर्चना की. नए साल के अवसर पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती और सूर्य पूजा की गई.

तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु: नए साल 2024 के पहले दिन भक्तों ने अय्यप्पन मंदिर त्रिची में पूजा-अर्चना की.