Hamirpur fire: हमीरपुर में भीषण अग्निकांड, 23 झुग्गियां जलकर हुईं राख
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में रविवार देर शाम लगी भीषण आग ने कई झुग्गियों को जलाकर राख कर दिया, जिससे 23 परिवार बेघर हो गए.
Hamirpur fire: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में रविवार देर शाम लगी भीषण आग ने कई झुग्गियों को जलाकर राख कर दिया, जिससे 23 परिवार बेघर हो गए.
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसमें किसी की जान नहीं गई. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आग से कुल 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
सूखी घास और तिरपाल से फैली आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ज्वलनशील सूखी घास और तिरपाल के कारण आग तेजी से फैली और 23 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते झुग्गियां जलकर राख हो गईं और 23 परिवार बेघर हो गए.
प्रशासन ने दिया राहत का आश्वासन
उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राकेश शर्मा और तहसीलदार रोहित कंवर मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों को पर्याप्त राहत का आश्वासन दिया. उन्होंने बेघर हुए परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. प्रशासन ने तत्काल राहत सामग्री और आश्रय की व्यवस्था की है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं