नई दिल्ली: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की ओर से की गई बर्बर हत्याओं की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि हमास आईएसआईएस से भी बदतर है. इजरायली पीएम ने ट्वीट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "हमास आईएसआईएस से भी बदतर है" इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने इसी पोस्ट को एक्स पर शेयर करते हुए कहा केवल एक नरसंहार आतंकवादी संगठन ही ऐसी भयावहता में सक्षम है.
Hamas is worse than ISIS. pic.twitter.com/mK76MJWGsw
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) October 11, 2023
इस बीच इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि गाजा डिवीजन के इलाके को बंद सैन्य क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. वहां प्रवेश सख्त वर्जित है. आईडीएफ ने जनता से सावधानी बरतने और प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने से परहेज करने का अनुरोध किया है. अगर इसका उल्लंघन किया जाता है तो यह एक आपराधिक अपराध होगा और गंभीर सुरक्षा जोखिम होगा.
हर गुजरते दिन के साथ इजराइल और हमास के बीच युद्ध और भी भयानक होता जा रहा है. जिसमें दोनों पक्षों के हजारों नागरिक मारे गए हैं. अब तक इजरायली पक्ष की ओर से मरने वालों की संख्या 1200 से अधिक हो गई है जबकि बच्चों सहित लगभग 1,000 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है. इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी की "पूर्ण घेराबंदी" का आदेश दिया है. हम मानव जानवरों से लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की गोद में बैठे अखिलेश... जेपी को श्रद्धांजलि देने का कोई अधिकार नहीं', जमकर बरसे केशव प्रसाद मौर्य