केरल में हमास नेता खालिद मशाल की वर्चुअल रैली, 'बुलडोजर हिन्दुत्व को उखाड़ फेंको' के लगे नारे...भड़की BJP
Kerala Khaled Mashal Rally: केरल में एक वर्चुअल रैली की गई. इस रैली को हमास के एक नेता खालिद मशाल ने संबोधित किया. रैली में मौजूद लोगों ने हमास को समर्थन देने की कसम खाई.
Hamas Leader Khaled Mashal Kerala Rally: इजराइल और हमास के बीच गाजा में जंग जारी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दो टूक कह चुके हैं कि हमास (Hamas) का खत्मा करने से पहले वे नहीं रुकने वाले हैं. भारत में भी तमाम लोग फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. इसी बीच केरल में कुछ ऐसा हुआ है जिसे लेकर देशभर में घमासान छिड़ गया है. दरअसल, केरल के मलप्पुरम में एक वर्चुअल रैली की गई. इस रैली को हमास के एक नेता खालिद मशाल ने संबोधित किया. अब खालिद मशाल के रैली को वर्चुअली संबोधित करने के कई फुटेज वायरल हो गए हैं जिसे लेकर बीजेपी हमलावर मोड में नजर आ रही है.
हमास के समर्थन का वादा
इस वर्चुअल रैली में खालिद मशाल ने हिंदू विरोधी नारे लगवाए. उसने वहां मौजूद लोगों से हमास को बिना शर्त समर्थन देने को कहा. वर्चुअल रैली में मौजूद लोगों ने उसकी बात दोहराते हुए हमास को समर्थन देने की कसम खाई. रैली में बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंकने के भी नारे लगाए गए. रैली एक यूथ ऑर्गनाइजेशन सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट ने आयोजित की थी. खालिद मशाल ने इस रैली में 7 मिनट की स्पीच दी.
'ये राज्य सरकार की विफलता है'
केरल में फिलिस्तीन समर्थक रैली में हमास नेता खालिद मशाल की भागीदारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “यह राज्य सरकार की विफलता है. यहां हिंदुत्व को चुनौती देना गंभीर चिंता का विषय है और मैं राज्य और केंद्र सरकार से इसे गंभीरता से लेने का आग्रह करता हूं. ऐसे लोगों को बचाने वाले घमंडिया गठबंधन को देश की जनता जवाब देगी.”
'एक समूह ने अपनी असली मानसिकता दिखाई है'
केरल में फिलिस्तीन समर्थक रैली में हमास नेता खालिद मशाल की भागीदारी पर बीजेपी राज्य उपाध्यक्ष वीटी रेमा ने कहा, "यह चौंकाने वाली खबर थी...यह दुखद और चिंताजनक है कि एक धर्मनिरपेक्ष देश में ऐसा हो रहा है. भारत और सबसे दक्षिणी राज्य केरल में इस्लामी आतंकवादियों के एक समूह ने अपनी असली मानसिकता दिखाई है...हर कोई जानता है कि हमास ने इजराइल पर हमला किया था''
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: CM अशोक गहलोत बोले ED की प्रवक्ता बन गई है BJP, माफ नहीं करेगा देश