Viral Accident Video Uttarakhand News: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. तेज रफ्तार के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं ने लोगों को चिंतित कर दिया है. बुधवार को हल्द्वानी और रुद्रपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हुए, जिनमें से हल्द्वानी में हुई टक्कर ने सबका ध्यान खींचा.
हल्द्वानी के मुखानी-काठगोदाम रोड पर बुधवार की रात एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई. यह हादसा जगदंबा नगर के पास स्थित पानी की टंकी के पास हुआ, जहां दो कारें आपस में तेज रफ्तार से टकरा गईं.
दोनों गाड़ियां इतनी जोर से टकराईं कि टक्कर के बाद दोनों कारें काफी दूर तक खिसक गईं. टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए.
पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो गई थी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक कार मुख्य सड़क पर तेज गति से आ रही थी, और तभी दूसरी सफेद कार अचानक बगल वाली सड़क से मुख्य सड़क पर आती है और तेज़ रफ्तार से चल रही कार को टक्कर मार देती है. दोनों कारों के बीच की टक्कर इतनी तेज़ थी कि उस आवाज को सुनकर लोग भयभीत हो गए.
हल्द्वानी के जगदंबा नगर में दो गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर#haldwani #nainital #uttarakhand pic.twitter.com/Imo0DWXxMC
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) December 12, 2024
इस दर्दनाक हादसे में तीन लोग घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. गनीमत यह रही कि इस दर्दनाक हादसे में किसी की जान नहीं गई. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग सड़क पर तेज रफ्तार कार चलाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन जैसे ही तहरीर मिलेगी, आगे की कार्रवाई की जाएगी.