Haj Yatra 2025: भारतीय यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (MoMA) ने मंगलवार को बताया कि सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने संयुक्त हज ग्रुप ऑपरेटरों (CHGOs) के लिए नुसुक (Haj Nusuk) पोर्टल को फिर से खोलने पर सहमति जताई है, जिससे 10,000 अतिरिक्त भारतीय तीर्थयात्रियों को हज में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
मंत्रालय के अनुसार, यह निर्णय मिना में वर्तमान उपलब्धता के आधार पर लिया गया है. मंत्रालय ने सभी संयुक्त हज ग्रुप ऑपरेटरों को *तत्काल प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्देश जारी किए हैं*, ताकि देरी से बचा जा सके.
यह निर्णय उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने खुलासा किया था कि 52,000 भारतीय हज यात्रियों का भविष्य अधर में लटक गया है, क्योंकि सऊदी प्रशासन ने मिना में निजी टूर ऑपरेटरों के लिए आवंटित कई ज़ोन रद्द कर दिए थे.
भारत को 2025 के लिए कुल 1.75 लाख (1,75,025) तीर्थयात्रियों का कोटा सऊदी अरब द्वारा आवंटित किया गया है. सरकार की हज नीति 2025 के अनुसार.
- 70 प्रतिशत तीर्थयात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से जाएंगे.
- शेष 30 प्रतिशत कोटा निजी हज ग्रुप ऑपरेटरों (HGOs) को आवंटित किया जाएगा.
पिछले सप्ताह अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव चंद्र शेखर कुमार और संयुक्त सचिव सीपीएस बक्शी ने जेद्दा का दौरा कर भारतीय हज यात्रियों की तैयारियों की समीक्षा की थी. इससे पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने 11 से 14 जनवरी 2025 के बीच सऊदी अरब की यात्रा की थी, जहां उन्होंने हज से जुड़ी तैयारियों को लेकर अहम बैठकों में भाग लिया.