menu-icon
India Daily

खाना बनाने की आदत बनी मौत की वजह, गाजियाबाद में फ्लैटमेट की हत्या

Ghaziabad Crime: घटना का खुलासा तब हुआ जब 21 मार्च की रात पड़ोसियों ने एक बंद घर से अजीब सी गंध महसूस की और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Ghaziabad Crime
Courtesy: Social Media

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में एक किराए के मकान में रहने वाले दो फ्लैटमेट्स के बीच खाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. 32 वर्षीय नेतराम शर्मा की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके फ्लैटमेट 45 वर्षीय सुधीर शर्मा को गिरफ्तार किया है.

घर में खाना बनाने पर हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, दोनों मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले थे और मधु विहार, खोड़ा में किराए पर रह रहे थे. सुधीर बाहर से खाना मंगवाना पसंद करता था, जबकि नेतराम घर पर ही खाना बनाता था. इसी को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था.

वहीं 16 मार्च की रात भी इसी बात पर दोनों में बहस हुई. गुस्से में आकर सुधीर ने नेतराम को धक्का दिया, जिससे उसे चोट लग गई. इसके बाद सुधीर ने उसे मजबूत शराब (देशी और विदेशी का मिश्रण) पिलाई, जिससे नेतराम बेहोश हो गया. अगले दिन सुधीर घर को बाहर से बंद कर फरार हो गया.

लाश की बदबू से खुला राज

बता दें कि 21 मार्च की रात पड़ोसियों को घर से बदबू आने लगी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, तो सड़ी-गली लाश मिली. जांच में सामने आया कि नेतराम की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पाया गया कि 17 मार्च की सुबह सुधीर मकान बंद कर भाग गया था. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी.

आरोपी गिरफ्तार, कबूला गुनाह

घटना के बाद से ही गाजियाबाद पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुट गईं. सुधीर ने घटना के बाद मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया और न ही परिवार या दोस्तों से संपर्क किया, जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत आई. लेकिन मैनुअल इंटेलिजेंस के जरिए पुलिस ने आखिरकार सुधीर को 29 मार्च को खोड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच जारी

बहरहाल, पीड़ित परिवार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 103(1) (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.