Gyanvapi Survey Case के पूर्व कोर्ट कमिश्नर ने सीएम योगी को लिखा पत्र, सुरक्षा को फिर से बहाल करने की मांग
Gyanvapi Survey Case: यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी केस के पूर्व कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रमुख गृह सचिव को पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा बताया है.
Gyanvapi Survey Case: यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी केस के पूर्व कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रमुख गृह सचिव को पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा बताया है. विशाल शर्मा ने अपने पत्र में लिखा कि उन्हें एक विशेष समुदाय से जान का खतरा है. इस पत्र में उन्होंने अपनी सुरक्षा को फिर से बहाल करने की मांग की है. आपको बताते दें, विशाल सिंह को पहले सुरक्षा मिलती थी जिसे बाद में 8 दिसंबर को हटा लिया गया है.
विशाल सिंह ने नाराज है विशेष समुदाय
गौरतलब है कि ज्ञानवापी मामले में विशाल सिंह को मई 2022 में विशेष कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया था. सिंह की अध्यक्षता में ही ज्ञानवापी परिसर के कमीशन की कार्रवाई सम्पन्न हुई थी. सर्वे के बाद उनकी हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट को वाराणसी जिला कोर्ट में जमा की गई थी. विशाल सिंह की इस रिपोर्ट ने एक विशेष समुदाय के लोग काफी नाराज हैं.
सुरक्षा बहाल करने के लिए किया अनुरोध
विशाल सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रमुख गृह सचिव को पत्र लिखकर सरकार से यह गुहार लगाई है कि उनकी सुरक्षा को फिर से बहाल किया जाए नहीं तो उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है. पत्र के माध्यम से शर्मा ने यह भई कहा है कि 8 दिसंबर को उनकी सुरक्षा को बिना कोई कारण बताए हटाया गया है.