menu-icon
India Daily

गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या, लाश को BMW से लगाया ठिकाने, CCTV में कैद हुआ वारदात के बाद का सच

दिव्या 2016 में मुंबई में एक विवादास्पद मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली की प्रेमिका थी, उस समय उस पर पुलिस की मुखबिर होने का भी आरोप लगाया गया था.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Divya Pahuja Murder, Divya Pahuja Murder Case, Model Divya Pahuja, Gurugram News, Gurugram Crime New

हाइलाइट्स

  • गैंगस्टर की रही थी प्रेमिका, 2016 में मुंबई में हुआ था एनकाउंटर
  • लाश को ले जाते समय होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी

Divya Pahuja Murder: दिल्ली-एनसीआर से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां 27 वर्षीय मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या कर दी गई है. जिस होटल में मॉडल दिव्या की हुई है, उसी होटल के मालिक अभिजीत सिंह पर हत्या का आरोप है. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.   

आरोप है कि होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की और फिर दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों को 10 लाख रुपये दिए. अभिजीत समेत हत्या के संदिग्ध आरोपियों को नीली बीएमडब्ल्यू कार में दिव्या के शव को बूट में लेकर घटनास्थल से भागते देखा गया है.

लाश को ले जाते समय होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी 

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें अभिजीत, एक युवती और एक अन्य व्यक्ति 2 जनवरी यानी मंगलवार को होटल के रिसेप्शन पर आते हैं और कमरा नंबर 111 की ओर बढ़ते हैं. बाद में उसी रात अभिजीत और अन्य आरोपियों को दिव्या के शव को चादर में लपेटकर घसीट कर ले जाते हुए देखा गया है.

दिव्या की लाश की तलाश में क्राइम ब्रांच की छापेमारी शुरू 

इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने सनसनीखेज हत्या की जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की चीमें भी शव की तलाश में पंजाब समेत अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दिव्या के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिजीत और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि दिव्या पाहुजा साल 2016 के गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर मामले में भी मुख्य आरोपी थीं. दिव्या के परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या गैंगस्टर संदीप गडोली की बहन सुदेश कटारिया और उसके भाई ब्रह्म प्रकाश ने अभिजीत के साथ मिलकर की है. 

गैंगस्टर की रही थी प्रेमिका, 2016 में मुंबई में हुआ था एनकाउंटर

कथित तौर पर दिव्या 2016 में मुंबई में एक विवादास्पद मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली की प्रेमिका थी, उस समय उस पर पुलिस की मुखबिर होने का भी आरोप लगाया गया था. पूर्व मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की हत्या के मुख्य आरोपी को पिछले साल जून में बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

बताया जाता है कि दिव्या, उनकी मां और पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ 6 फरवरी, 2016 को मुंबई के एक होटल में कथित फर्जी मुठभेड़ में गाडोली की हत्या का केस दर्ज किया गया था. जमानत मिलने से पहले दिव्या करीब सात साल तक जेल में भी रही थीं.