menu-icon
India Daily

ब्लैकमेल कर रही थी... PG में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारा, वॉशरूम से पुलिस को मिलाया फोन

Gurugram Crime News: गुरुग्राम के एक पीजी में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू गोदकर हत्या कर दी. आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को फोन कर पूरी घटना की जानकारी भी दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gurugram Crime News
Courtesy: Social Media

Gurugram Crime News: महाराष्ट्र के रहने वाले एक शख्स ने गुरुग्राम के एक पीजी में अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने पीजी पहुंचकर लड़की का शव बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि लड़की, लगातार लड़के को ब्लैकमेल कर रही थी. लड़की भी महाराष्ट्र की रहने वाली थी.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 28 साल के सूरज वर्मा, जबकि मृतका की पहचान 32 साल की महिला की रेप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज ने शनिवार की रात को अपने पीजी में लड़की की हत्या की और वॉशरूम में बैठकर पुलिस को फोन मिलाया. आरोपी की जानकारी के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो सूरज के कमरे में लड़की का लहूलुहान शव पड़ा था, जबकि आरोपी वॉशरूम में बैठा हुआ था. 

2023 में लड़की ने सूरज के खिलाफ दर्ज कराया था केस

शुरुआती जांच में सामने आया कि लड़की ने 2023 में आरोपी सूरज के खिलाफ रेप केस दर्ज कराया था. दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड थे. दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन भी थे. कुछ समय के रिलेशन के बाद लड़की ने आरोपी के खिलाफ रेप केस दर्ज करा दिया था. हालांकि, बाद में दोनों ने समझौता कर लिया था, जिसके बाद सूरज को जमानत मिल गई थी. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सूरज ने बताया कि फिजिकल रिलेशन के दौरान लड़की ने कुछ तस्वीरें क्लिक की थीं और उसी के जरिए लगातार सूरज को ब्लैकमेल कर रही थी. शनिवार की रात भी वो सूरज से पैसे लेने के लिए उसके पीजी पहुंची थी. जब लड़की ने पैसे मांगे, तो सूरज ने देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसी दौरान सूरज ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी.

जांच में जुटी पुलिस का क्या है कहना?

सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर अर्जुन देव ने कहा कि आरोपी ने जो कुछ बताया है, वो जांच का विषय है. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के टिकली गांव के पास पीजी में रहने वाला आरोपी सूरज यहां प्राइवेट कंपनी में काम करता है.