menu-icon
India Daily

'रमजान में गुलमर्ग फैशन शो CM उमर अब्दुल्ला के रिलेटिव के होटल में हुआ', बीजेपी नेता के खुलासे में कितना दम!

बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए और कहा कि अब्दुल्ला इस घटना से किनारा करने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि यह एक सार्वजनिक मुद्दा बन चुका है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
बीजेपी विधायक सुनील शर्मा और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान शर्मा ने अब्दुल्ला पर गुलमर्ग में हुए विवादास्पद फैशन शो को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शो उस होटल में आयोजित किया गया था, जो कथित रूप से अब्दुल्ला के रिश्तेदारों के स्वामित्व में है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने अब्दुल्ला के उस बयान का विरोध किया, जिसमें उन्होंने इस घटना की जांच कराने का ऐलान किया था. शर्मा ने विधानसभा में कहा, "उमर अब्दुल्ला विधानसभा में और बाहर दोनों जगह झूठ बोलते हैं. इतना बड़ा कार्यक्रम आपके रिश्तेदारों के होटल में हो रहा था, और आपको पता नहीं था? मुझे लगता है कि आपने ही यह कार्यक्रम आयोजित किया होगा." शर्मा ने मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए और कहा कि अब्दुल्ला इस घटना से किनारा करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि यह एक सार्वजनिक मुद्दा बन चुका है.

जानिए विधायक सुनील शर्मा ने क्या लगाए आरोप?

सुनील शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि अब्दुल्ला को इस फैशन शो और उसकी आयोजन की पूरी जानकारी थी. उन्होंने कहा, "सच्चाई यह है कि वह जानते थे, और एक्साइज विभाग ने इसके लिए शॉर्ट-टर्म लाइसेंस भी दिया था." शर्मा ने मुख्यमंत्री से सच स्वीकार करने की अपील करते हुए कहा, "आपको अपनी फैमिली और रिश्तेदारों की जांच करनी चाहिए, न कि झूठ बोलने का सहारा लेना चाहिए.

CM अब्दुल्ला ने क्या दी सफाई

इससे पहले, उमर अब्दुल्ला ने गुलमर्ग में हुए फैशन शो की आलोचना करते हुए कहा था कि यह समाजिक संवेदनाओं को ठेस पहुंचाने वाला था. उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम रामज़ान के महीने में नहीं किया जाना चाहिए था और सरकार इसका समर्थन नहीं करती है. अब्दुल्ला ने यह स्पष्ट किया कि इस आयोजन में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी और इसे पूरी तरह से निजी पक्षों द्वारा आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा, "अगर कोई कानून का उल्लंघन हुआ है, तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.

समाजवादी और सांस्कृतिक आलोचना

जम्मू और कश्मीर आवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने इस फैशन शो को राज्य की संस्कृति पर सीधा हमला बताया. उन्होंने कहा, "रामज़ान के समय ऐसा कार्यक्रम आयोजित करना शर्मनाक है, यह हमारी संस्कृति पर सीधा हमला है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.